scriptरेलवे स्टेशन पर सफाईकर्मियों की संख्या बढ़ाएंगे, थूकने वालों पर लगेगा जुर्माना | Railway stations will increase the number of cleaners, spitting fines will be imposed | Patrika News
सीहोर

रेलवे स्टेशन पर सफाईकर्मियों की संख्या बढ़ाएंगे, थूकने वालों पर लगेगा जुर्माना

रतलाम रेल मंडल की व्यवस्थाओं पर सवाल उठाते हुए गुरुवार को भोपाल के सांसद आलोक शर्मा के रेलवे स्टेशन पर गुटखा पीक के दाग साफ करने को लेकर सीहोर चर्चा में हैं। कुछ लोग सांसद के इस कृत्य को महज राजनीति बता रहे है, वहीं कुछ रेलवे पर कटाक्ष कर रहे है। सांसद के निरीक्षण […]

सीहोरMar 01, 2025 / 11:39 am

Kuldeep Saraswat

sehore news
रतलाम रेल मंडल की व्यवस्थाओं पर सवाल उठाते हुए गुरुवार को भोपाल के सांसद आलोक शर्मा के रेलवे स्टेशन पर गुटखा पीक के दाग साफ करने को लेकर सीहोर चर्चा में हैं। कुछ लोग सांसद के इस कृत्य को महज राजनीति बता रहे है, वहीं कुछ रेलवे पर कटाक्ष कर रहे है। सांसद के निरीक्षण उपरांत रेलवे की हकीकत जानने शुक्रवार को पत्रिका टीम ने सीहोर रेलवे स्टेशन की व्यवस्थाएं देखीं। इसमें सामने आया कि रेलवे ने साफ-सफाई के लिए तीन कर्मचारी की पोस्टिंग तो कर दी, लेकिन अभी ज्वाइन एक ने किया है। रेलवे स्टेशन पर साफ सफाई की स्थिति में कोई खास सुधार नहीं है। सब पहले जैसा ही है। अभी भी रोज की तरह प्लेटफार्म पर आवारा कुत्ते और पशु घूम रहे हैं। इसमें एक और खास बात यह है कि सीहोर रेलवे स्टेशन का अमला इसके खुद को जिम्मेदार मानने के बजाय उल्टा विभाग की गलती बता रहा है। तर्क है कि अमले की कमी है, निर्माण कार्य चल रहा है। इस समय स्टेशन पर भीड़ के कारण हालात ऐसे बने हुए हैं। रेलवे स्टेशन पर सफाई का कार्य एक निजी एजेंसी देखती है। दो प्लेटफार्म और रेलवे परिसर की साफ सफाई के लिए करीब 10 सफाईकर्मियों की जरूरत है, लेकिन विभाग से महज पांच को व्यवस्था मिली है। बीते कई साल से सफाईकर्मी बढ़ाने की डिमांड भेजी जा रही पर सुनवाई नहीं हो रही है। स्टेशन पर अमृत भारत रेलवे स्टेशन योजना के तहत साढ़े 22 करोड़ रुपए की लागत से निर्माण कार्य चल रहे हैं, जिससे चौतरफा धूल और मिट्टी हो रही है। 9 हजार तक बिक रहे टिकट रेलवे स्टेशन पर इस समय सामान्य से पांच गुना भीड़ है। सीहोर रेलवे स्टेशन से सामान्य दिनों में 2000 से 2200 टिकट बिकते है, लेकिन कुबेरेश्वर धाम में चल रहे रुद्राक्ष महोत्सव के चलते रोज 8 से 9 हजार टिकट बिक रहे हैं। पहले यहां एक काउंटर से टिकट वितरण किया जा रहा था, लेकिन 25 फरवरी से 3 मार्च तक के लिए 4 अस्थाई टिकट काउंटर बनाए गए है। पांच टिकट काउंटर से यात्रियों को टिकट का वितरण किया जा रहा है।
अमृत रेलवे स्टेशन योजना का चल रहा निर्माण कार्य सीहोर रेलवे स्टेशन का अमृत भारत रेलवे स्टेशन योजना के तहत 22 करोड़ 60 लाख से पुनर्विकास किया जा रहा है। रेलवे स्टेशन पर सरक्यूलेटिंग एरिया, पार्किंग, स्टेशन बिल्डिंग व साइनेज को अपग्रेडिंग किया जा रहा है। प्लेटफार्म नंबर 1 व 2 पर कवरशेड भी बनने हैं। क्राउड हैंडलिंग एरिया में भी निर्माण कार्य चल रहा है। रेलवे स्टेशन पर मॉड्यूलर टॉयलेट की व्यवस्था भी की जा रही है। यह निर्माण कार्य एक साल से चल रहा है, अभी इसे पूरा होने में डेढ़ से दो साल का समय और लगेगा। निर्माण कार्य के चलते स्टेशन पर चौतरफा धूल, मिट्टी हो रही है। कई जगह खुदाई का काम चल रहा है।
डीआरएम रतलाम मंडल, अश्वनी कुमार ने बताया की रेलवे स्टेशन पर साफ सफाई की जो व्यवस्था है, हम उसे और ठीक रह रहे हैं। अभी रेलवे स्टेशन पर जितने कर्मचारी हैं, हम उनकी संख्या में वृद्धि कर डबल कर रहे हैं। इसके अलावा रेलवे स्टेशन पर गंदगी करने वाले, थूकने वाले व्यक्तियों के खिलाफ जुर्माने की कार्रवाई शुरु करा रहे हैं, जिससे लोग गंदगी नहीं करें।

Hindi News / Sehore / रेलवे स्टेशन पर सफाईकर्मियों की संख्या बढ़ाएंगे, थूकने वालों पर लगेगा जुर्माना

ट्रेंडिंग वीडियो