अमृत रेलवे स्टेशन योजना का चल रहा निर्माण कार्य सीहोर रेलवे स्टेशन का अमृत भारत रेलवे स्टेशन योजना के तहत 22 करोड़ 60 लाख से पुनर्विकास किया जा रहा है। रेलवे स्टेशन पर सरक्यूलेटिंग एरिया, पार्किंग, स्टेशन बिल्डिंग व साइनेज को अपग्रेडिंग किया जा रहा है। प्लेटफार्म नंबर 1 व 2 पर कवरशेड भी बनने हैं। क्राउड हैंडलिंग एरिया में भी निर्माण कार्य चल रहा है। रेलवे स्टेशन पर मॉड्यूलर टॉयलेट की व्यवस्था भी की जा रही है। यह निर्माण कार्य एक साल से चल रहा है, अभी इसे पूरा होने में डेढ़ से दो साल का समय और लगेगा। निर्माण कार्य के चलते स्टेशन पर चौतरफा धूल, मिट्टी हो रही है। कई जगह खुदाई का काम चल रहा है।
डीआरएम रतलाम मंडल, अश्वनी कुमार ने बताया की रेलवे स्टेशन पर साफ सफाई की जो व्यवस्था है, हम उसे और ठीक रह रहे हैं। अभी रेलवे स्टेशन पर जितने कर्मचारी हैं, हम उनकी संख्या में वृद्धि कर डबल कर रहे हैं। इसके अलावा रेलवे स्टेशन पर गंदगी करने वाले, थूकने वाले व्यक्तियों के खिलाफ जुर्माने की कार्रवाई शुरु करा रहे हैं, जिससे लोग गंदगी नहीं करें।