scriptसीहोर मंड़ी थाना पुलिस को मिली सफलताः दो दुकानों से 70 हजार के कपड़े और 45 हजार की गजक चुराने वाला आरोपी गिरफ्तार | Sehore Mandi police station got success: Accused who stole clothes worth Rs 70 thousand and Gajak worth Rs 45 thousand from two shops arrested. | Patrika News
सीहोर

सीहोर मंड़ी थाना पुलिस को मिली सफलताः दो दुकानों से 70 हजार के कपड़े और 45 हजार की गजक चुराने वाला आरोपी गिरफ्तार

सीहोर मंडी थाना पुलिस ने गल्ला मंड़ी सीहोर में रेस्ट हाउस चौराहा पर दो दुकान में चोरी हुए सामान के साथ एक आरोपी को सोमवार को ढूंढ कर गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी के पास से चोरी का माल और वारदात में इस्तेमाल की गई हथौड़ी भी बरामद की है। पुलिस ने बताया […]

सीहोरFeb 10, 2025 / 05:23 pm

Kuldeep Saraswat

sehore news

दो दुकानों में चौरी करने वाला आरोपी समान के साथ गिरफ्तार

सीहोर मंडी थाना पुलिस ने गल्ला मंड़ी सीहोर में रेस्ट हाउस चौराहा पर दो दुकान में चोरी हुए सामान के साथ एक आरोपी को सोमवार को ढूंढ कर गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी के पास से चोरी का माल और वारदात में इस्तेमाल की गई हथौड़ी भी बरामद की है।
पुलिस ने बताया कि 24 जनवरी को गल्ला मंडी के रेस्ट हाउस चौराहे के सामने स्थित एक गुमठी से अज्ञात चोर ने 45 हजार रुपए कीमत की 8 ट्रे गजक चुराई थी। इसकी रिपोर्ट बबली बाई पत्नी दिनेश कुमार ने 31 जनवरी को मंडी थाने में दर्ज कराई थी। इसी तरह से ठीक दो दिनों के बाद ही एक और चोरी की वारदात हुई। 26 जनवरी को दूसरी वारदात में चोर ने गल्ला मंडी के रेस्ट हाउस चौराहे के सामने की एक और गुमठी में चोरी की वारदात को अंजाम दिया था, जिसमें करीब 70 हजार रुपए के कपड़े और सामान चोरी कर लिए थे। इस मामले में जनता कालोनी मंड़ी के रहने वाले मनीष राठौर ने 31 जनवरी को मंडी थाने में पहुंच कर शिकायत दर्ज कराई थी जिसमें उन्होंने पुलिस को बताया था कि मेरी दुकान से चोर 9 नग टोपे, 4 नग हाथ के मोजे, 22 नग पैर के मोजे, 290 चश्मे और 10 बेल्ट चोरी हो गये।
मुखबिर की सूचना एवं तकनीकी साक्ष्य के आधार पर संदेही सुनिल गुजराती को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। पूछताछ करनें पर आरोपी ने दोनों दुकानों के समान चोरी करने का जुर्म कबूल कर लिया। आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने चोरी का सामान, दुकान का ताला तोड़ने में इस्तेमाल की गई हथौड़ी,राड़ और अन्य सामान बरामद कर लिया है। दोनों मामलों में धारा 379 के तहत अपराध दर्ज किया गया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया।

पुलिस को मिली सफलता

पुलिस ने आरोपी सुनील गुजराती पिता बिठ्ठल गुजराती उम्र 32 साल निवासी जनता कालोनी मंड़ी सीहोर के पास से 22 किलो गजक, 8 नग स्टील के ट्रे,कीमत 40 हजार रूपये एंव पैर के मौजे 22 नग, हाथ के मौजे 04 नग, सिर के टोपे 9 नग, 278 चश्मे,कीमत 68 हजार रूपये एंव ताला तोड़ने में उपयोग की गई हथोड़ी और राड़ बरामत किए है। आरोपी को पकड़ने में निरी मायासिहं, सुभाष यति, राजेश तिवरी, भूपेन्द्र सिहं, नेपाल सिंह, अभिषेक गोस्वामी, अब्बू सूफिया की अहम भूमिका रही ।

Hindi News / Sehore / सीहोर मंड़ी थाना पुलिस को मिली सफलताः दो दुकानों से 70 हजार के कपड़े और 45 हजार की गजक चुराने वाला आरोपी गिरफ्तार

ट्रेंडिंग वीडियो