scriptभडक़े किसानों ने एनएच 44 पर किया चक्काजाम | Patrika News
सिवनी

भडक़े किसानों ने एनएच 44 पर किया चक्काजाम

– नहर से पानी नहीं मिलने पर किया प्रदर्शन, दी दो दिन की चेतावनी

सिवनीDec 17, 2024 / 06:40 pm

sunil vanderwar

एनएच-44 सडक़ जाम कर प्रदर्शन करते किसान।

एनएच-44 सडक़ जाम कर प्रदर्शन करते किसान।

सिवनी/सोनाडोंगरी. जिला मुख्यालय से 10 किमी दूर राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 44 पर सोमवार को दोपहर किसानों ने अचानक सडक़ पर आकर नारे लगाते हुए दोनों तरफ सडक़ पर बैठकर चक्काजाम कर दिया। जिससे नागपुर-जबलपुर की ओर आने-जाने वाले वाहनों का दो किमी लम्बा जाम लग गया।

भोंगाखेड़ा चौराहे के दोनों ओर सडक़ पर बैठे नारेबाजी करते किसानों ने गुस्सा जाहिर करते कहा कि पेंच व्यवर्तन परियोजना की नहर से बंडोल-कलारबांकी और आसपास क्षेत्र में पानी नहीं पहुंचा है। लगाई हुई फसलें सूख रही हैं। सिंचाई विभाग के अधिकारियों पर किसान खासे भडके रहे। दो से तीन घंटे तक सडक़ पर चक्काजाम की स्थिति बनी रही। तब प्रशासन व पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे और जल्द नहरों से पानी देने का आश्वासन दिया। किसानों ने प्रशासन को दो दिन में पानी नहीं पहुंचने पर पुन: आंदोलन की चेतावनी दी है। बंडोल थाना प्रभारी श्रीचंद मरावी ने कहा कि यह पूरा प्रकरण राजस्व विभाग से जुड़ा है। चक्काजाम करना अपराध की श्रेणी में आता है। यदि राजस्व अधिकारी इस मामले में प्रतिवेदन देंगे, तब प्रदर्शनकारियों के विरूद्ध एफआईआर दर्ज की जाएगी।

दोनों तरफ खड़े वाहन, पुलिस भी रही तैनात
हाईवे पर किसानों के प्रदर्शन के चलते ट्रक, डम्पर, बस, कार और दूसरे वाहनों की लम्बी कतार लग गई। प्रदर्शन व जाम के हालात बनने से मौके पर बंडोल थाना पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों और कर्मचारियों ने पहुंचकर समझाने का प्रयास किया, लेकिन शुरुआत में किसान नहीं माने। लगातार नारेबाजी करते रहे। अधिकारियों के लगातार प्रयास और आश्वासन के बाद किसानों ने दो दिनों में क्षेत्र की नहरों में पर्याप्त मात्रा में पानी मिलने की बात कही। यदि ऐसा नहीं होता है, तो किसानों ने फिर प्रदर्शन करने की चेतावनी प्रशासन को दी है।

विधायक ने मंत्री को बताया पेंच नहर का हाल
विधानसभा सत्र में शामिल होने सोमवार को भोपाल पहुंचे सिवनी विधायक दिनेश राय ने जल संसाधन विभाग के मंत्री तुलसी सिलावट से मुलाकात की। चर्चा करते सिवनी जिले की महत्वाकांक्षी पेंच व्यवर्तन परियोजना की वर्तमान स्थिति से अवगत कराते हुए अधिकारियों के रवैये के विषय में बताया। मंत्री ने बताए गए विषयों पर जल्द उचित निर्देश व समाधान के लिए आश्वस्त किया है।

कलेक्टर ने मांगी नहरों की पूरी रिपोर्ट
कलेक्टगर संस्कृति जैन ने जल संसाधन विभाग के अधिकारियों से इस वित्तीय वर्ष में कराए गए नए निर्माण कार्य और पुराने कार्यों की मरम्मत में आए खर्च और उपयोगिता तथा वर्तमान स्थिति के सम्बंध में पूरी रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा है। साथ ही किसानों की सुविधा अनुसार सिंचाई के लिए पानी की उपलब्धतता के लिए तत्काल उचित कार्यवाही के लिए निर्देशित किया है।

#पुष्कर मेला में अब तक

Hindi News / Seoni / भडक़े किसानों ने एनएच 44 पर किया चक्काजाम

ट्रेंडिंग वीडियो