एमपी में रिश्वत के नोट लेते जिला अस्पताल का अकाउंटेंट पकड़ाया
फरियादी संतराम कन्नौजिया ने लोकायुक्त में शिकायत करते हुए बताया था कि उससे 73 हजार रूपए की रिश्वत कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी ज्योति पटले के कहने पर मांगे जा रहे हैं और सौदा 40 हजार रूपए में तय हुआ। जिसकी शिकायत उसने जबलुपर लोकायुक्त में की थी। लोकायुक्त की टीम ने रिश्वत के 40 हजार रूपए लेकर भेजा तो सेल्समैन कैलाश सनोडिया अधिकारी ज्योति पटले के कहने पर रिश्वत लेते हुए रंगेहाथों पकड़ा गया। मामले में सेल्समैन और कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी दोनों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।