scriptRailway: रेलवे का स्वच्छता पर विशेष ध्यान, जल्द ही स्टेशन पर आधुनिक मशीनें संभालेंगी व्यवस्था | Railway's special focus on cleanliness, soon modern machines will take care of the system at the station | Patrika News
सिवनी

Railway: रेलवे का स्वच्छता पर विशेष ध्यान, जल्द ही स्टेशन पर आधुनिक मशीनें संभालेंगी व्यवस्था

दपूमरे नागपुर मंडल चला रहा है अभियान

सिवनीFeb 19, 2025 / 12:58 pm

ashish mishra


सिवनी. दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे नागपुर मंडल यात्रियों को स्वच्छ, सुरक्षित और पर्यावरण अनुकूल यात्रा अनुभव प्रदान करने के लिए प्रयास कर रहा है। इसी के तहत जल्द ही सिवनी रेलवे स्टेशन में सफाई की व्यवस्था आधुनिक मशीनें संभालेंगी। मंडल रेल प्रबंधक दीपक कुमार गुप्ता के मार्गदर्शन में रेलवे प्रशासन स्टेशनों की सफाई और सुविधाओं को आधुनिक तकनीकों से सुसज्जित कर रहा है। वर्तमान में गोंदिया और राजनांदगांव स्टेशनों पर अत्याधुनिक मशीनों से सफाई कार्य किया जा रहा है, जिससे स्टेशन परिसर, प्लेटफॉर्म और आसपास के क्षेत्रों की सफाई अधिक प्रभावी हो रही है। जल्द ही सिवनी, छिंदवाड़ा और बालाघाट स्टेशनों में भी आधुनिक मशीनीकृत सफाई हेतु तैयारी चल रही है। फिलहाल इन सभी स्टेशनों पर रेलवे सफाई कर्मियों और ठेकेदारी व्यवस्था के माध्यम से सफाई कार्य किया जा रहा है। इसके तहत रेलवे लाइनों के पास फेंके गए कचरे को हटाने और पेंट्रीकार से एकत्रित कचरे के निष्पादन पर भी ध्यान दिया जा रहा है। स्वच्छता को बनाए रखने में यात्रियों और स्थानीय लोगों की भूमिका भी अहम है। रेलवे प्रशासन पोस्टर, घोषणाओं और जागरूकता अभियानों के माध्यम से यात्रियों और स्थानीय समुदाय को रेलवे ट्रैक और स्टेशन परिसरों को स्वच्छ बनाए रखने के लिए प्रेरित कर रहा है। रेलवे ट्रैक के पास कचरा न फेंकने और स्वास्थ्य एवं सुरक्षा मानकों के प्रति जागरूक करने के लिए भी समय-समय पर विशेष अभियान चलाए जाते हैं।
रोजगार की संभावनाएं होंगी कम
रेलवे द्वारा भले ही मशीनों से स्टेशन में सफाई की व्यवस्था कराई जा रही है। हालांकि इससे रोजगार की संभावनाएं कम हो जाएंगी। दरअसल सफाई व्यवस्था में 10 से 15 कर्मचारी लगते थे, लेकिन अब मशीनों के आ जाने से संख्या काफी कम हो जाएगी।
रेलवे का यह है मानना
रेलवे मशीनीकृत सफाई व्यवस्था के तहत स्टेशनों की सफाई को आधुनिक और अधिक प्रभावी बनाने की दिशा में कार्य कर रहा है। प्रबंधन का मानना है कि इससे न केवल सफाई की गुणवत्ता में सुधार होगा बल्कि कार्य की गति भी बढ़ेगी।

Hindi News / Seoni / Railway: रेलवे का स्वच्छता पर विशेष ध्यान, जल्द ही स्टेशन पर आधुनिक मशीनें संभालेंगी व्यवस्था

ट्रेंडिंग वीडियो