रेलवे द्वारा भले ही मशीनों से स्टेशन में सफाई की व्यवस्था कराई जा रही है। हालांकि इससे रोजगार की संभावनाएं कम हो जाएंगी। दरअसल सफाई व्यवस्था में 10 से 15 कर्मचारी लगते थे, लेकिन अब मशीनों के आ जाने से संख्या काफी कम हो जाएगी।
रेलवे मशीनीकृत सफाई व्यवस्था के तहत स्टेशनों की सफाई को आधुनिक और अधिक प्रभावी बनाने की दिशा में कार्य कर रहा है। प्रबंधन का मानना है कि इससे न केवल सफाई की गुणवत्ता में सुधार होगा बल्कि कार्य की गति भी बढ़ेगी।