scriptसुरंग बनाकर माफिया निकाल रहे कोयला, ऑक्सीजन सिलेंडर, डीजल पंप के साथ उतरते हैं मजदूर | Patrika News
शाहडोल

सुरंग बनाकर माफिया निकाल रहे कोयला, ऑक्सीजन सिलेंडर, डीजल पंप के साथ उतरते हैं मजदूर

शहडोल में खदान में दबने से दंपती की मौत के बाद भी बकही में अवैध खनन का खेल

शाहडोलFeb 21, 2025 / 12:05 pm

Ramashankar mishra

  • माफिया का हौसला: पुलिस व प्रशासन की कार्रवाई महज ढकोसला, माननीय का भी संरक्षण
    शहडोल/ अनूपपुर. जिले के बकही में अवैध कोयला खनन के मामले में पुलिस और प्रशासन की ढिलाई के कारण माफिया हावी हैं। हाल ही में शहडोल में अवैध कोयला खदान में दबकर एक पति-पत्नी की मौत हो गई थी, लेकिन बकही में स्थिति जस की तस बनी हुई है। यहां पर माफिया ने अवैध खनन के लिए कई सुरंगेंं बना रखी है। माफिया का सिस्टम ऐसा है कि, मजदूरों को बकायदा ऑक्सीजन सिलेंडर और डीजल पंप के साथ सुरंग में उतारते थे। सूत्रों के अनुसार, बकही क्षेत्र में अवैध कोयला खनन का कारोबार लंबे समय से चल रहा है, जिसमें खतरनाक तरीके से कोयला निकाला जा रहा है। अफसर मानते हैं कि, यहां से निकला कोयला स्थानीय ईंट भ_ों में बेचा जा रहा है, लेकिन बड़े माफिया सक्रिय है। जिससे पूरे क्षेत्र में अवैध गतिविधियों का एक जाल फैला हुआ है।
    8-10 सुरंग बनाकर निकाल रहे कोयला
    स्थानीय पुलिस प्रशासन और अधिकारियों की लापरवाही के चलते बकही में कई अवैध सुरंग बना चुके हैं। इन सुरंगों में माफिया ने मजदूरों को खतरे भरे कामों में लगा रखा है। मजदूरों को कोयला खनन करने के लिए ऑक्सीजन टैंक, डीजल पंप और अन्य खतरनाक सामग्री के साथ सुरंगों में भेजा जाता है।
    यहां से प्रतिदिन दस गाडिय़ां कोयला निकालकर बड़े वाहनों से बाहर भेजी जाती हैं।
    अफसर-जनप्रतिनिधियों की गठजोड़
    बड़े जनप्रतिनिधि और प्रशासनिक अधिकारियों के आपसी गठजोड़ की वजह से इस अवैध कारोबार पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो पा रही है। खनन माफिया बकही के करीब एक किमी के इलाके में कई सुरंगों को बना रखा था। जिनके जरिए मजदूर कोयला खनन कर बाहर भेजते हैं। इस पूरे ऑपरेशन के पीछे एक संगठित नेटवर्क काम कर रहा है। अवैध खनन को रोकने के लिए कई बार चेतावनी देने के बावजूद, इस मामले में ठोस कदम उठाने से अधिकारी बच रहे हैं।
दंपती की मौत के बाद जिम्मेदारों के बोल
जिले में जितने भी ऐसे अवैध स्थान है उन्हें बंद किए जाने के आदेश जारी कर दिए गए हैं। आगामी एक-दो दिनों के पश्चात खनिज विभाग और टीम यह कार्यवाही करेगी।
हर्षल पंचोली
कलेक्टर अनूपपुर

अवैध कोयले के सुरंग को बंद करने के लिए टीम गठित कर दी गई है जो की शुक्रवार को मौके पर जाकर इन सुरंगों को बंद किया जाएगा। गुरुवार को इसकी मुनादी कराते हुए नगर वासियों को इसकी जानकारी दी गई है एवं नोटिस भी चस्पा कर दिया गया है।
मोतिउर रहमान
पुलिस अधीक्षक अनूपपुर

Hindi News / Shahdol / सुरंग बनाकर माफिया निकाल रहे कोयला, ऑक्सीजन सिलेंडर, डीजल पंप के साथ उतरते हैं मजदूर

ट्रेंडिंग वीडियो