बटुरा हत्या मामले में पांचवां आरोपी गिरफ्तार
अमलाई पुलिस ने वृद्ध की हत्या मामले में पांचवें आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने जेसीबी मालिक विजय यादव 40 वर्ष निवासी बटुरा को हत्या के मामले संलिप्तता पाए जाने पर गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी विजय यादव जेसीबी मशीन का मालिक है। घटना की रात वाहन चालक सूर्यभान सिंह गोंड़ अपने मालिक को वृद्ध खेल्लू वासुदेव की हत्या करना बताया तो वह शव को झाडिय़ों में छिपाने की सलाह दी थी। वहीं जब पुलिस विवेचना में विजय का नाम आया तो वह अपने ठिकाने से फरार हो गया था। वाहन मालिक घटना की जानकारी पुलिस को न देते हुए शव को छिपाने एवं मामले को दबाने की कोशिश की थी। थाना प्रभारी जेपी शर्मा ने बताया कि अभी विवेचना जारी है, विवेचना के दौरान जो भी दोषी पाया जाएगा उसके विरुद्ध कार्रवाई होगी। इसके साथ ही थाना क्षेत्र में अवैध उत्खनन करने वालों पर विशेष नजर रखी जा रही है, जो भी व्यक्ति उत्खनन करते पाया जाएगा उसके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।