scriptबाइक की आमने-सामने हुई भिड़ंत मेंं दो युवकों की मौत | Patrika News
शहडोल

बाइक की आमने-सामने हुई भिड़ंत मेंं दो युवकों की मौत

बटुरा में वृद्ध की हत्या मामले में पांचवां आरोपी गिरफ्तार

शहडोलApr 08, 2025 / 12:24 pm

Kamlesh Rajak

बटुरा में वृद्ध की हत्या मामले में पांचवां आरोपी गिरफ्तार

शहडोल . जैतपुर थाना क्षेत्र के राघवपुर गांव में सोमवार को सडक़ हादसे में बाइक सवार दो यवुकों की मौत हो गई। वहीं पांच लोगों को गंभीर चोट आई है। हादसे की जानकारी लगते ही बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई।पुलिस ने बताया कि दो बाइक की आमने-सामने भिड़ंत हुई है। एक बाइक में सुरेंद्र सिंह अपने तीन दोस्त प्रिंस यादव, राजू यादव एवं राजेश यादव के साथ बाइक से भटिया माता मंदिर से दर्शन कर लौट रहा था। वहीं सामने से आ रही बाइक में सूरज पाव, मिथुन पाव एवं सागर पाव आ रह थे। दोनों बाइक तेज रफ्तार में थी जो राघवपुर के पास भिड गई। हादसे में सुरेन्द्र सिंह 20 वर्ष की घटना स्थल पर मौत हो गई। वहीं सूरज पाव 24 वर्ष को गंभीर चोट आने पर बुढ़ार में भेजा गया था, जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। वहीं दोनों बाइक में सवार पांच लोगों को गंभीर चोट आने पर भर्ती कराया गया है। थाना प्रभारी रामकुमार गायकवाल ने बताया कि घटना रविवार शाम की है। मर्ग कायम कर विवेचना की जा रही है।

बटुरा हत्या मामले में पांचवां आरोपी गिरफ्तार

अमलाई पुलिस ने वृद्ध की हत्या मामले में पांचवें आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने जेसीबी मालिक विजय यादव 40 वर्ष निवासी बटुरा को हत्या के मामले संलिप्तता पाए जाने पर गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी विजय यादव जेसीबी मशीन का मालिक है। घटना की रात वाहन चालक सूर्यभान सिंह गोंड़ अपने मालिक को वृद्ध खेल्लू वासुदेव की हत्या करना बताया तो वह शव को झाडिय़ों में छिपाने की सलाह दी थी। वहीं जब पुलिस विवेचना में विजय का नाम आया तो वह अपने ठिकाने से फरार हो गया था। वाहन मालिक घटना की जानकारी पुलिस को न देते हुए शव को छिपाने एवं मामले को दबाने की कोशिश की थी। थाना प्रभारी जेपी शर्मा ने बताया कि अभी विवेचना जारी है, विवेचना के दौरान जो भी दोषी पाया जाएगा उसके विरुद्ध कार्रवाई होगी। इसके साथ ही थाना क्षेत्र में अवैध उत्खनन करने वालों पर विशेष नजर रखी जा रही है, जो भी व्यक्ति उत्खनन करते पाया जाएगा उसके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Hindi News / Shahdol / बाइक की आमने-सामने हुई भिड़ंत मेंं दो युवकों की मौत

ट्रेंडिंग वीडियो