शहडोल में पेड़ से टकराया 20 यात्रियों से भरा वाहन, 3 महिलाओं की मौत 4 गंभीर
Shahdol Accident : ब्यौहारी ग्राम जोरा में तेज रफ्तार तूफान वाहन पेड़ से टकराया। हादसे में 3 महिलाओं की मौत, 4 गंभीर। अयोध्या दर्शन कर छत्तीसगढ़ स्थित घर लौट रहा था परिवार।
शहडोल में पेड़ से टकराया 20 यात्रियों से भरा वाहन (Photo Source- Patrika Input)
Shahdol Accident : मध्य प्रदेश में भारी बारिश के बीच एक बार फिर रफ्तार का कहर जानलेवा साबित हुआ है। शहडोल जिले के ब्यौहारी ग्राम जोरा में एक तेज रफ्तार तूफान वाहन सड़क किनारे लगे पेड़ से टकरा गई। इस भीषण सड़क हादसे में 3 महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई है, जबकि चार अन्य गंभीर रूप से घायल हैं। वहीं, अन्य सवारों को हल्की चोटें आई हैं। बताया जा रहा है कि, दुर्घटना के समय वाहन में करीब 20 लोग सवार थे।
बता दें कि, शहडोल जिले के ब्यौहारी थाना क्षेत्र के ग्राम जोरा में तूफान वाहन पेड़ से टकरा गया, जिससे वाहन में सवार तीन महिलाओं की मौत हो गई। हादसे का शिकार हुए सभी श्रद्धालु एक ही परिवार से हैं। उत्तर प्रदेश के अयोध्या में स्थित राम मंदिर दर्शन कर छत्तीसगढ़ के बिलासपुर स्थित घर लौट रहे थे। इसी दौरान सोमवार सुबह 5 बजे तेज रफ्तार वाहन ब्यौहारी थाना अंतर्गत ग्राम जोरा में रोड के किनारे लगे एक पेड़ से टकरा गया। घटना की जानकारी लगने के बाद ब्यौहारी पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को उपचार के लिए ब्यौहारी अस्पताल पहुंचाया। इनमें से 4 गंभीर घायलों को शहडोल मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है।
अयोझ्या से दर्शन कर लौट रहा था छत्तीसगढ़ का परिवार
शहडोल में पेड़ से टकराया 20 यात्रियों से भरा वाहन (Photo Source- Patrika Input) ब्यौहारी थाना प्रभारी अरुण पांडेय के अनुसार, ब्यौहारी थाना के ग्राम जोरा गांव के पास चार पहिया वाहन तूफ़ान क्रमांक सीजी 10 बीपी 8657 सड़क किनारे लगे पेड़ से टकरा गया। वाहन में सवार तीन महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि अन्य घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। वाहन में कुल 20 लोग सवार थे। चालक के अलावा वाहन में सभी महिलाएं और बच्चे थे।
हादसे में इन महिलाओं की मौत
इस भीषण सड़क हादसे में 55 वर्षीय महिला गायत्री कवर, 50 वर्षीय मालती पटेल और ए अन्य इंदिरा बाई की मौत की पुष्टि हुई है। जबकि, चार अन्य को नाजुक हालत में शहडोल मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। टीआई अरुण पांडेय के अनुसार, मृतक के परिजन को फोन पर सूचना दे दी गई है। जल्द पोस्टमार्टम कराकर शव परिजन के सुपुर्द किए जाएंगे।
Hindi News / Shahdol / शहडोल में पेड़ से टकराया 20 यात्रियों से भरा वाहन, 3 महिलाओं की मौत 4 गंभीर