Shahjahanpur Accident:
शाहजहांपुर कलान- बदायूं हाईवे पर बिचौला गांव के पास ट्रक और मैजिक की आमने-सामने की टक्कर हो गई। घटना के बाद चीख- पुकार मच गई। आसपास के लोगों ने राहत बचाव कार्य शुरू कर पुलिस को सूचना दी। घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को फर्रुखाबाद के अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां पर उनका इलाज चल रहा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मृतकों के प्रति शोक संवेदना व्यक्त करते हुए अधिकारियों को राहत बचाव कार्य के लिए कड़े निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि अधिकारी मौके पर पहुंचकर घायलों का समुचित इलाज कराये।
हादसे में चार लोगों की मौत 16 घायल
हादसे में टाटा मैजिक पर सवार चार लोगों की मृत्यु हो गयी और 16 लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए। मृतकों की पहचान जनपद हरदोई के रहने वाले श्यामवती (60), जनपद खीरी के रहने वाली रामकुमारी (35), जनपद सीतापुर की रहने वाली शर्मीला (26) तथा लवकुश (30) के रूप में हुई है। जबकि सीतापुर के रहने वाले रोशन(48), ठाकुर प्रसाद(35), संगम(32), अरुण(26), छोटी बिटिया(30), रजनेश(25), रेखा(25), संध्या(06), सूर्यांश(02), शिवानी(08), रामू(04), रितिका(05), जनपद खीरी के उपेंद्र सिंह(40), गोलू(10) तथा हरदोई के अरुण(20) और कमल किशोर (10) गंभीर रूप से घायल हैं। सीओ बोले चार की मौत 16 घायल परिजनों को दे दी गई सूचना
सीओ जलालाबाद अमित चौरसिया ने बताया कि कला थाना क्षेत्र में रात करीब 12 बचकर 30 मिनट बजे बिचौला के पास ट्रक और टाटा मैजिक की आमने-सामने की टक्कर हो गई। उन्होंने बताया कि टक्कर इतनी जोरदार थी कि टाटा मैजिक वाहन टकराने के बाद पलट गया। मैजिक पर सवार सभी लोग हरियाणा जा रहे थे। इसी बीच बदायूं की ओर से आ रहे अज्ञात ट्रक ने टाटा मैजिक वाहन को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि टाटा मैजिक वाहन क्षतिग्रस्त होकर पलट गया। उन्होंने बताया कि घायलों की फर्रुखाबाद के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे की सूचना मृतकों के परिजनों को दे दी गयी है। पुलिस द्वारा पंचायतनामा की कार्रवाई की जा रही है।