scriptShahjahanpur Accident: ट्रक और मैजिक की भीषण टक्कर चार की मौत 16 घायल, सीएम योगी ने लिया संज्ञान | Patrika News
शाहजहांपुर

Shahjahanpur Accident: ट्रक और मैजिक की भीषण टक्कर चार की मौत 16 घायल, सीएम योगी ने लिया संज्ञान

Shahjahanpur Accident: शाहजहांपुर में ट्रक और टाटा मैजिक की जबरदस्त भिड़ंत में चार लोगों की मौत हो गई। सीएम योगी ने मृतकों के प्रति शोक संवेदना व्यक्त करते हुए। राहत बचाव कार्य के लिए प्रशासन को निर्देश दिए हैं।

शाहजहांपुरFeb 13, 2025 / 05:26 pm

Mahendra Tiwari

Shahjahanpur Accident

घटना के बाद पलटी मैजिक

Shahjahanpur Accident: शाहजहांपुर में गुरुवार को भीषण सड़क हादसा हो गया। ट्रक और टाटा मैजिक की आमने-सामने की भीषण टक्कर हो गई। इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई है। जबकि 16 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को फर्रुखाबाद के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मृतकों के प्रति शोक संवेदना व्यक्त करते हुए शाहजहांपुर प्रशासन को राहत बचाव कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं।
Shahjahanpur Accident: शाहजहांपुर कलान- बदायूं हाईवे पर बिचौला गांव के पास ट्रक और मैजिक की आमने-सामने की टक्कर हो गई। घटना के बाद चीख- पुकार मच गई। आसपास के लोगों ने राहत बचाव कार्य शुरू कर पुलिस को सूचना दी। घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को फर्रुखाबाद के अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां पर उनका इलाज चल रहा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मृतकों के प्रति शोक संवेदना व्यक्त करते हुए अधिकारियों को राहत बचाव कार्य के लिए कड़े निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि अधिकारी मौके पर पहुंचकर घायलों का समुचित इलाज कराये।

हादसे में चार लोगों की मौत 16 घायल

हादसे में टाटा मैजिक पर सवार चार लोगों की मृत्यु हो गयी और 16 लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए। मृतकों की पहचान जनपद हरदोई के रहने वाले श्यामवती (60), जनपद खीरी के रहने वाली रामकुमारी (35), जनपद सीतापुर की रहने वाली शर्मीला (26) तथा लवकुश (30) के रूप में हुई है। जबकि सीतापुर के रहने वाले रोशन(48), ठाकुर प्रसाद(35), संगम(32), अरुण(26), छोटी बिटिया(30), रजनेश(25), रेखा(25), संध्या(06), सूर्यांश(02), शिवानी(08), रामू(04), रितिका(05), जनपद खीरी के उपेंद्र सिंह(40), गोलू(10) तथा हरदोई के अरुण(20) और कमल किशोर (10) गंभीर रूप से घायल हैं।
यह भी पढ़ें

Auraiya Accident: रोडवेज बस कार और ट्रक आपस में टकराई दो की मौत,8 घायल मची चीख पुकार

सीओ बोले चार की मौत 16 घायल परिजनों को दे दी गई सूचना

सीओ जलालाबाद अमित चौरसिया ने बताया कि कला थाना क्षेत्र में रात करीब 12 बचकर 30 मिनट बजे बिचौला के पास ट्रक और टाटा मैजिक की आमने-सामने की टक्कर हो गई। उन्होंने बताया कि टक्कर इतनी जोरदार थी कि टाटा मैजिक वाहन टकराने के बाद पलट गया। मैजिक पर सवार सभी लोग हरियाणा जा रहे थे। इसी बीच बदायूं की ओर से आ रहे अज्ञात ट्रक ने टाटा मैजिक वाहन को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि टाटा मैजिक वाहन क्षतिग्रस्त होकर पलट गया। उन्होंने बताया कि घायलों की फर्रुखाबाद के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे की सूचना मृतकों के परिजनों को दे दी गयी है। पुलिस द्वारा पंचायतनामा की कार्रवाई की जा रही है।

Hindi News / Shahjahanpur / Shahjahanpur Accident: ट्रक और मैजिक की भीषण टक्कर चार की मौत 16 घायल, सीएम योगी ने लिया संज्ञान

ट्रेंडिंग वीडियो