एमपी में किले के पास सोने के सिक्के ढूंढने उमड़ी लोगों की भीड़, रातभर की खुदाई
न केवल बारात बल्कि पूरी शादी के दौरान कभी ढोल..बैंड बाजे व डीजे नहीं बजा, शादी की पूरी रस्में भी भगवान के भजनों को गाते बजाते ही संपन्न हुईं। दुल्हन की विदाई के वक्त भी भगवान के भजन ही गाए गए। भगवान के भजनों के साथ संपन्न हुई मोहित जाट की बारात के वीडियो अब तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। हर कोई इस अनोखी बारात की चर्चा कर रहा है।