5 मई को थी शादी
घटना शिवपुरी के भटनावर कस्बे की है जहां रहने वाले 30 साल के कुलदीप नामदेव की 5 मई को शादी होने वाली थी। घर में शादी की रस्में चल रही थीं और इसी बीच अचानक दूल्हे कुलदीप की तबीयत बिगड़ गई। उसे पेट दर्द व घबराहट की शिकायत होने के कारण परिवार के सदस्य तुरंत अस्पताल लेकर पहुंचे लेकिन तब तक देर हो चुकी थी और अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने कुलदीप को मृत घोषित कर दिया। परिवार में पसरा मातम..
शादी से कुछ घंटों पहले ही दूल्हे कुलदीप की मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। जिस घर में कुछ देर पहले तक शादी की रस्में चल रही थीं और मंगल गीत गाए जा रहे थे वहां सन्नाटा पसर गया है। कुलदीप के परिजन ने उसका पोस्टमार्टम नहीं कराया है जिसके कारण उसकी मौत की सही वजह का पता नहीं चल पाया है आशंका है कि साइलेंट अटैक आने से मौत हुई है।