mp news: मध्यप्रदेश में एक बार फिर अवैध संबंध के चक्कर में एक 21 साल के युवक को अपनी जान गंवानी पड़ी। युवक अपनी शादीशुदा प्रेमिका से मिलने के लिए करीब 300 किमी. का सफर कर आया था और दोनों जिस वक्त रात में घर में अकेले थे तभी पति घर पहुंच गया। पति ने दोनों को आपत्तिजनक हालत में देखा तो प्रेमी को मार डाला और उसकी लाश को गटर के गड्ढे में डाल दिया था। पुलिस ने हत्या की इस सनसनीखेज वारदात का खुलासा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस ने पूरे मामले का खुलासा करते हुए बताया कि भिंड के लहार का रहने वाला 21 साल का युवक प्रिंस तिवारी बीते 8 दिनों से लापता था। वो 5 फरवरी को घर से निकला था और उसके बाद से लापता था। प्रिंस के शिवपुरी के पिछोर में रहने वाली एक शादीशुदा महिला से अवैध संबंध थे। इसके कारण प्रिंस के परिजन ने उसके पिछोर में होने की संभावना जताई थी और पिछोर आकर भी शिकायत की थी। पुलिस को गुरुवार 13 फरवरी को सतीश लोधी नाम के शख्स के घर के गटर से एक लाश मिली थी जिसकी शिनाख्त प्रिंस तिवारी के तौर पर परिजन ने की थी।
पुलिस के मुताबिक प्रिंस के सुनील की पत्नी के साथ अवैध संबंध थे। मोबाइल पर हुई बातचीत के दौरान सुनील की पत्नी ने प्रिंस को मिलने के लिए बुलाया था और 5 फरवरी को ही वो लहार से पिछोर के लिए निकला था, 6 फरवरी को जब घर में प्रिंस व उसकी शादीशुदा प्रेमिका आपत्तिजनक हालत में थे तभी सुनील घर लौटा और दोनों को देख लिया। इसके बाद उसने कुल्हाड़ी से प्रिंस की हत्या की और उसे मौत के घाट उतारने के बाद उसकी लाश घर के गटर में फेंक दी थी। ये खुलासा आरोपी सुनील ने पुलिस की पूछताछ में किया है।
पुलिस की पूछताछ में आरोपी सतीश लोधी ने बताया कि वो कुछ साल पहले लहार में रहकर नौकरी करता था। वो जिस मकान में रहता था उसी में प्रिंस भी अपनी मां के साथ किराए से रहता था। यहीं पर प्रिंस और उसकी पत्नी के बीच अफेयर हो गया जब उसे इस बात का पता चला तो वो पत्नी को लेकर गांव वापस आ गया था। लेकिन इसके बाद भी पत्नी मोबाइल पर प्रिंस से बात करती थी। 5 फरवरी को प्रिंस और पत्नी को फोन पर बात करते हुए उसने सुन लिया था।