पंडित धीरेंद्र शास्त्री बोले- हिंदू कम से कम 4 बच्चे पैदा करे, गजवा-ए-हिंद के चाहने वालों पर किया बड़ा अटैक
Pandit Dheerendra Shastri statement : करैरा में कथा के बाद बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि ‘हिंदुओं को कम से कम 4 बच्चे पैदा करना चाहिए। उनमें से दो बच्चे सनातन धर्म को समर्पित करना जरूरी है।
Pandit Dheerendra Shastri statement : अपने बयानों के लेकर हमेशा चर्चा में रहने वाले बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का हिंदुओं को नसीहत देते हुए बड़ा बयान सामने आया है। मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले के करैरा में आयोजित कथा के बाद मीडिया से चर्चा के दौरान पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि देश में हिंदुओं की संख्या कम हो रही है। ये चिंताजनक है। घटती हुई हिंदुओं की आबादी और गजवा-ए-हिंद चाहने वालों की बढ़ती आबादी इस देश के लिए घातक है। इसलिए मैं कहता हूं कि हिंदुओं को कम से कम 4 बच्चे पैदा करने चाहिए। और उनमें से दो बच्चे सनातन धर्म के लिए समर्पित करने चाहिए।
पंडित शास्त्री ने आगे ये भी कहा कि ‘हिंदू बचेगा तो हिंदुस्तान बचेगा। हिंदू मतलब जीवन शैली है। हिंदू मतलब कोई कट्टरता नहीं है, हिंदू का मतलब इस देश की आचार संहिता है।इस देश को और दुनिया को जीने की कला सिखाने वाली सभ्यता है। हिंद महासागर के पास रहने वाली सभ्यता को ही हिंदू सभ्यता कहते हैं।
मुसलमान-ईसाई कनवर्टेड हिंदू- शास्त्री
उन्होंने आगे कहा कि इस देश में रहने वाले मुसलमान कन्वर्टेड हिंदू हैं। यही नहीं, देश में रहने वाले ईसाई भी कन्वर्टेड हिंदू हैं। इस हिंद महा सागर की रहने वाली संपूर्ण संपदा को हिंदू कहा जाता है।
जिले की करैरा तहसील में चल रही पंडित धीरेंद्र शास्त्री की कथा में जाने के लिए एक गरीब बुजुर्ग महिला ने जब उनसे भरी भीड़ में मिलने की इच्छा व्यक्त की तो पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने अपनी सरलता का परिचय देते हुए उस बुजुर्ग महिला को अपनी कार में बैठा लिया। इस दौरान बुजुर्ग महिला ने पंडित धीरेंद्र शास्त्री की कार में बैठने से पहले गाड़ी के अंदर हाथों से प्रणाम किया और फिर कार में बैठ गई, जिसे देखकर वहां मौजूद भक्तों की भीड़ ‘जय हो गुरुदेव’ के नारे लगाने लगे।
Hindi News / Shivpuri / पंडित धीरेंद्र शास्त्री बोले- हिंदू कम से कम 4 बच्चे पैदा करे, गजवा-ए-हिंद के चाहने वालों पर किया बड़ा अटैक