पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि हमें भारत को गजवा ए हिंद बनने से रोकना होगा। असम, मिजोरम, मेघालय, नागालैंड, त्रिपुरा, मणिपुर जैसे 9 राज्यों में आज हिंदू अल्पसंख्यक हो चुके हैं। अगर अब भी हम नहीं जागे, तो हिंदुओं पर हमले जारी रहेंगे। उन्होंने बंगाल में महिला डॉक्टर के साथ हुई वारदात, पालघर में साधुओं की हत्या, श्रद्धा के 35 टुकड़ों का मामला और राजस्थान में दर्जी की हत्या का जिक्र करते हुए कहा कि इन घटनाओं से सबक लेना जरूरी है।
भागवत कथा के दौरान पंडित धीरेन्द्र शास्त्री ने करैरा निवासी अनुष्का श्रीवास्तव और उनके पिता प्रवीण श्रीवास्तव द्वारा गाए भजन बागेश्वर दरबार हम आ गए… का विमोचन किया। यह भजन प्रवीण श्रीवास्तव ने लिखा है और इसका संगीत जुगेश शाक्य ने तैयार किया है। पंडित शास्त्री ने भजन की भरपूर प्रशंसा करते हुए कहा कि यह भजन संस्कार चैनल और बागेश्वर धाम चैनल पर प्रसारित किया जाएगा। फिलहाल यह भजन अनुष्का श्रीवास्तव करैरा नामक यूट्यूब चैनल पर उपलब्ध है।