Shravasti Crime:
श्रावस्ती जिले के सोनवा थाना के एक गांव से पूरा प्रकरण जुड़ा है। किशोरी के पिता ने बीते 26 दिसंबर को थाने में तहरीर देकर आरोप लगाया कि गांव का ही एक युवक उसकी बेटी को बहला फुसला कर भाग ले गया है। मृतका के पिता की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज कर खोजबीन शुरू किया। लेकिन उसका कोई पता नहीं चल सका। रविवार को मोहरनिया गांव के पास एक खेत से स्थित कुएं से युवक और युवती का शव बरामद हुआ है। इसके बाद इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों मृतकों के शव को कुएं से बाहर निकलवाया। श्रावस्ती जिले के एसपी घनश्याम चौरसिया ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया। एक ही गांव के युवक और युवती का शव मिलने से पूरे गांव में सनसनी फैल गई। दोनों परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। पुलिस ने दोनों मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। दोनों की मौत कैसे हुई इसका राज पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही खुलेगा।
एसपी बोले- पीएम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारण स्पष्ट होंगे
श्रावस्ती जिले के एसपी घनश्याम चौरसिया ने मीडिया को बताया कि मेडिकल टीम गठित कर वीडियो ग्राफी के माध्यम से पीएम कराया जाएगा। पीएम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारण का पता चल सकेगा। उसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।