उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थ नगर पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अपराधियों के खिलाफ चलाए गए अभियान में सिद्धार्थनगर के चिल्हिया थाना की पुलिस एसओजी और सर्विस लांस टीम ने चेकिंग के दौरान पांच अंतर्जनपदीय शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। यह सभी शातिर बदमाश
बहराइच जिले के रहने वाले हैं। इनके खिलाफ बहराइच जिले के विभिन्न स्थानों में चोरी लूट डकैती सहित गंभीर अपराध के केस दर्ज हैं। पुलिस टीम ने सिद्धार्थनगर में हुई चोरी की घटना का खुलासा किया है। पकड़े गए पांच शातिर बदमाशों के कब्जे से भारी मात्रा में सोने चांदी के आभूषण 30000 नगदी तीन देसी तमंचा तथा 6 जिंदा कारतूस चार पहिया वाहन बरामद किया है।
एसपी सिद्धार्थ नगर ने चोरी का खुलासा करने के लिए तीन टीमों का गठन किया था
पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ नगर ने जिले में हुई चोरी की घटनाओं का खुलासा करने के लिए एसओजी/सर्विलांस औरचिल्हिया थाने की संयुक्त टीम का गठन किया था। पुलिस टीम मंगलवार की रात गौरा वर्डपुर मार्ग पर चेकिंग कर रही थी। इस दौरान गौरा बाजार की तरफ से एक चार पहिया बोलेरो वाहन आई हुई दिखाई पड़ी। संदेह होने पर पुलिस टीम ने गाड़ी को रोक कर चेक किया। तो सोने चांदी के आभूषण जेवर नगदी तमंचा कारतूस बरामद हुआ। पुलिस ने जब कड़ाई से पूछताछ किया तो चिल्हिया थाना क्षेत्र के मोहाना युसुफपुर कस्बे के ज्वेलरी की दुकान में हुई नकबजनी की घटना को करना स्वीकार किया गया। उससे सम्बन्धित चोरी का माल बरामद हुआ। पुलिस ने पकड़े गए चोरों के खिलाफ केस दर्ज कर जेल भेज दिया है। किन बदमाशों के खिलाफ कितने मुकदमे दर्ज
सिद्धार्थनगर में पकड़े गए इंदल चौहान, विनोद चौहान, सम्बारी चौहान बहराइच जिले के खैरी घाट थाना क्षेत्र के दत अरनवा गांव के रहने वाले हैं। जबकि नंदकिशोर बहराइच जिले के मोतीपुर थाना के गांव अड़गोडवा तथा बछराम बहराइच जिले के बेहड़ा थाना के दत्त पुरवा का रहने वाला है।इनमें बछराम पर चोरी के दो मुकदमे विनोद पर 19 मुकदमे इंदल पर 25 मुकदमा नंदकिशोर पर दो इस तरह सभी आरोपी पर पहले से केस दर्ज हैं।