scriptrain alert: सीधी जिले से होकर गुजर रही मानसून ट्रफ लाइन, भारी बारिश का अलर्ट जारी | rain alert Monsoon trough line passing through Sidhi district, heavy rain alert issued | Patrika News
सीधी

rain alert: सीधी जिले से होकर गुजर रही मानसून ट्रफ लाइन, भारी बारिश का अलर्ट जारी

rain alert: मौसम विभाग के मुताबिक मानसून ट्रफ लाइन बीकानेर, उरई, मध्य प्रदेश के सीधी से रांची, दीघा से होते हुए बंगाल की खाड़ी तक बनी हुई है।

सीधीAug 14, 2024 / 10:18 pm

Shailendra Sharma

rain alert
rain alert: अलग-अलग वेदर सिस्टम एक्टिव होने और मानसून ट्रफ लाइन मध्यप्रदेश के सीधी जिले से होकर गुजरने के कारण मध्यप्रदेश के कई जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के मुताबिक सीधी से मानसून ट्रफ लाइन गुजरने के कारण विभिन्न क्षेत्रों में मध्यम स्तर की बारिश होने की संभावना है। इसे देखते हुए येलो अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम विभाग ने अगले कुछ घंटों में मंदसौर, गुना, शिवपुरी, श्योपुरकलां, सीधी, रीवा, मऊगंज, सतना, सिवनी, पन्ना, दमोह, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी, मैहर जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है।

वहीं भोपाल, विदिशा, रायसेन, सीहोर, राजगढ़, नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, खरगौन, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, धार, इंदौर, रतलाम, उज्जैन, देवास, शाजापुर, आगर, नीमच, अशोकनगर, ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, सिंगरौली, अनुपपुर, शहडोल, उमरिया, डिंडोरी, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, मंडला, बालाघाट, सागर, पांढुर्णा जिलों में हल्की बारिश के साथ गरज-चमक होने की संभावना है।
मौसम विज्ञान केंद्र से मिली जानकारी के मुताबिक, मानसून द्रोणिका बीकानेर, उरई, मध्य प्रदेश के सीधी से रांची, दीघा से होते हुए बंगाल की खाड़ी तक बनी हुई है। उत्तर-पश्चिम राजस्थान पर हवा के ऊपरी भाग में चक्रवात बना हुआ है। दक्षिणी गुजरात पर भी हवा के ऊपरी भाग में एक चक्रवात मौजूद है। पश्चिम बंगाल के गांगेय क्षेत्र एवं उससे लगे बांग्लादेश पर भी हवा के ऊपरी भाग में चक्रवात बन गया है।

Hindi News / Sidhi / rain alert: सीधी जिले से होकर गुजर रही मानसून ट्रफ लाइन, भारी बारिश का अलर्ट जारी

ट्रेंडिंग वीडियो