गांव में पसरा मातमी सन्नाटा: सोन नदी में नहाने गए युवक की डूबने से मौत, दो बाल-बाल बचे
मामा के यहां हनुमानगढ़ में रहता था युवक सीधी/मोहिनया. पुलिस चौकी सेमरिया अंतर्गत सोन नदी के खर्री घाट में साथियों के साथ नहाने गये युवक की गहरे पानी में डूबने से मौत हो गई। घटना गुरुवार की सुबह करीब 11 बजे की है। उसके दो साथी भी गहरे पानी में डूब रहे थे, जिन्हें बचा […]


सोन नदी में नहाने गए युवक की डूबने से मौत, दो बाल-बाल बचे
मामा के यहां हनुमानगढ़ में रहता था युवक सीधी/मोहिनया. पुलिस चौकी सेमरिया अंतर्गत सोन नदी के खर्री घाट में साथियों के साथ नहाने गये युवक की गहरे पानी में डूबने से मौत हो गई। घटना गुरुवार की सुबह करीब 11 बजे की है। उसके दो साथी भी गहरे पानी में डूब रहे थे, जिन्हें बचा लिया गया। बताया गया, मोहनिया निवासी अरङ्क्षवद पिता बंसपति यादव (19) अपने मामा के गांव हनुमानगढ़ में रहकर पढ़ाई करता था। इस वर्ष उसने कक्षा 12वीं की परीक्षा दी थी।
साथियों के साथ गया था नहाने
गांव से अरङ्क्षवद अपने पांच अन्य साथियों के साथ दो बाइक में से सोन नदी के खर्री घाट में नहाने गया, जहां नदी के गहरी धार में अरङ्क्षवद ने छलांग लगा दिया और डूब गया। उसके पीछे दो और साथी तिलकधारी पिता रामधारी यादव (12) तथा राज पिता राजू तिवारी (17) दोनों निवासी हनुमानगढ़ भी नदी में कूदे और डूबने लगे, जिन्हें बगल में नहा रहीं दो युवतियों ने अपना दुपट्टा फेंका, जिसे पकड$कर वह बाहर निकल आए और सुरक्षित बच गए।
उथले पानी में नहा रहे थे तीन साथी
अरङ्क्षवद के साथ सोन नदी में नहाने गए तीन अन्य साथी सचिन पिता रामचंद्र सेन (18), सागर पिता गुरूद्दीन यादव (10) और रमेश पिता पुरषोत्तम यादव (20) तीनो्ं निवासी हनुमानगढ़ गहरे पानी में नहाने से मना कर दिये थे और कुछ दूरी पर उथले पानी में नहा रहे थे, जिससे वह सुरक्षित बचे रहे।
चरवाहों की मदद से मिला शव
सोन नदी में युवक के डूबने के बाद उसके साथियों ने हल्ला गुहार करना शुरू किया, जिसे सुनकर पास में मवेशी चरा रहे चरवाहे पहुंचे और नदी में कूदकर डूबे युवक शव निकाला। घटना की सूचना मृतक के परिजनों के साथ ही सेमरिया चौकी पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा उपरांत पीएम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया।
अंतिम दर्शन करने नहीं पहुंच पाया पिता, दादा ने दी मुखाग्नि
बताया गया कि मृतक अरङ्क्षवद दो भाइयों में बड़ा था। उसके पिता ट्रक चालक हैं, और परिवार के भरण पोषण के लिए जिले के बाहर ट्रक चलाते हैं। पिता को घटना की सूचना मिली तो वह छग के मङ्क्षनद्रगढ़ मे थे। परिजनों के सूचना देने पर कहा, आने में समय लग जाएगा, इसलिए इंतजार न करते हुए अंतिम संस्कार कर दें। पिता की अनुपस्थिति में दादा बेटई यादव ने मुखाग्नि दी।
मर्ग कायम कर मामला विवेचना में लिया गया है
सोन नदी के खर्री घाट में नहाने के दौरान युवक अरङ्क्षवद की डूबने से मौत हो गई। स्थानीय चरवाहों की मदद से शव निकलवाया गया। पीएम उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया गया है, और मर्ग कामय कर विवेचना में लिया गया है। – भूपेंद्र बागरी, चौकी प्रभारी सेमरिया
Hindi News / Sidhi / गांव में पसरा मातमी सन्नाटा: सोन नदी में नहाने गए युवक की डूबने से मौत, दो बाल-बाल बचे