scriptजिले का ये कैसा कॉलेज, जहां ऑफिस स्टॉफ के सभी पद रिक्त | Patrika News
सीधी

जिले का ये कैसा कॉलेज, जहां ऑफिस स्टॉफ के सभी पद रिक्त

पॉलिटेक्निक कॉलेज प्रशासनिक उपेक्षा का शिकार सीधी. जिले का इकलौता पॉलिटेक्निक कॉलेज प्रशासनिक उपेक्षा का शिकार है। कॉलेज में लिपिकीय स्टॉफ के स्वीकृत 13 पदों में से सभी पद शुरुआत से ही रिक्त पड़े हुए हैं। आलम यह है कि शैक्षणिक संवर्ग के भी कई पद रिक्त पड़े हैं। रिक्त पदों की प्रतिपूर्ति के लिए […]

सीधीApr 25, 2025 / 06:59 pm

Anil singh kushwah

जिले का ये कैसा कॉलेज, जहां ऑफिस स्टॉफ के सभी पद रिक्त

जिले का ये कैसा कॉलेज, जहां ऑफिस स्टॉफ के सभी पद रिक्त

पॉलिटेक्निक कॉलेज प्रशासनिक उपेक्षा का शिकार

सीधी. जिले का इकलौता पॉलिटेक्निक कॉलेज प्रशासनिक उपेक्षा का शिकार है। कॉलेज में लिपिकीय स्टॉफ के स्वीकृत 13 पदों में से सभी पद शुरुआत से ही रिक्त पड़े हुए हैं। आलम यह है कि शैक्षणिक संवर्ग के भी कई पद रिक्त पड़े हैं। रिक्त पदों की प्रतिपूर्ति के लिए शासन स्तर से प्रयास नहीं किये जा रहे हैं।
लिपिकीय स्टॉफ के स्वीकृत 13 पदों में एक में भी पदस्थापना नहीं
बता दें शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज का संचालन वर्ष 2009 से हो रहा है। वर्ष 2020 तक कॉलेज के पास स्वयं का भवन नहीं था, जुगाड़ के भवन में कलेक्ट्रेट के पीछे पुराने भवन में कॉलेज का संचालन हो रहा था। वर्ष 2020 में जिला मुख्यालय के समीपी ग्राम पनवार सेंगरान में भवन का निर्माण पूरा होने के बाद कॉलेज का संचालन स्वयं के भवन में हो रहा है।
ऑफिस स्टॉफ के ये पद रिक्त
कॉलेज में लिपिकीय स्टॉफ के रूप में 13 पद स्वीकृत हैं, जिसमें सभी रिक्त पड़े हुए हैं। इसमें स्टेनोग्राफर, मुख्य लिपिक, ग्रंथपाल लिपिक, सहायक ग्रेड-2, रिकॉर्ड कीपर, केयर टेकर, मैट्रन, लेखापाल, स्टोरकीपर, स्टेनो टायपिस्ट के साथ ही सहायक ग्रेड-3 के 4 पद शामिल हैं।
शैक्षणिक संवर्ग के 30 पद रिक्त
ऑफिस स्टॉफ के साथ ही शैक्षणिक संवर्ग के भी करीब 30 पद रिक्त पड़े हुए हैं। इसमें कार्यशाला निदेशक के 8, कंप्यूटर ऑपरेटर के 4, मेंटीनेंस तकनीशियन के 1, प्रयोगशाला तकीनीशियन के 4, इंस्ट्रूमेंट रिपेयर का 1, इलेक्ट्रीशियन का 1 तथा कुशल सहायक के 4 पद शामिल हैं। इसके अलावा प्राचार्य, विभागाध्यक्ष के 2, ग्रंथपाल का 1, ट्रेङ्क्षनग एंड प्लेसमेंट ऑफीसर का 1, सहायक कर्मशाला अधीक्षक का 1 तथा सहायक संचालक खेल का भी एक पद रिक्त पड़ा हुआ है।
व्यापमं के माध्यम से होनी थी नियुक्ति
प्रभारी प्राचार्य के अनुसार सभी पद संविदा के हैं और इनकी नियुक्ति व्यापम के माध्यम से होनी थी। लेकिन शासन स्तर से आज तक नियुक्ति नहीं की गई। संचालनालय तकनीकी शिक्षा द्वारा बीते जनवरी माह में रिक्त पदों के संबंध में जानकारी मांगी गई थी, जो कॉलेज प्रबंधन की ओर से भेज दी गई है।
शैक्षणिक संवर्ग के भी कई पद खाली
कॉलेज में ऑफिस स्टाफ के सभी स्वीकृत पद रिक्त हैं। इसके साथ ही शैक्षणिक संवर्ग के भी बड़ी संख्या में पद रिक्त पड़े हुए हैं। शासन स्तर से नियुक्तियां नहीं की जा रही हैं। बीते जनवरी माह में संचालनालय से रिक्त पदों की जानकारी मांगी गई थी, जो भेजी जा चुकी है। – मनोरथ अग्रिहोत्री, प्रभारी प्राचार्य शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज सीधी

Hindi News / Sidhi / जिले का ये कैसा कॉलेज, जहां ऑफिस स्टॉफ के सभी पद रिक्त

ट्रेंडिंग वीडियो