scriptतालाब में डूबने से दो सगी बहनों की मौत, गांव में पसरा मातमी सन्नाटा | Patrika News
सीधी

तालाब में डूबने से दो सगी बहनों की मौत, गांव में पसरा मातमी सन्नाटा

महुआ फूल बीनने दोनों घर से निकली थीं मझौली. मझौली थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत पांड में दो सगी बहनों की तालाब में डूबने से मौत हो गई, जिससे परिवार सहित गांव में मातम छा गया है। पांड निवासी रामसखा साहू की दोनों बच्चियां राशी (11) व रीना साहू (9) घर से रविवार की सुबह महुआ […]

सीधीApr 13, 2025 / 07:00 pm

Anil singh kushwah

तालाब में डूबने से दो सगी बहनों की मौत, गांव में पसरा मातमी सन्नाटा

तालाब में डूबने से दो सगी बहनों की मौत, गांव में पसरा मातमी सन्नाटा

महुआ फूल बीनने दोनों घर से निकली थीं

मझौली. मझौली थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत पांड में दो सगी बहनों की तालाब में डूबने से मौत हो गई, जिससे परिवार सहित गांव में मातम छा गया है। पांड निवासी रामसखा साहू की दोनों बच्चियां राशी (11) व रीना साहू (9) घर से रविवार की सुबह महुआ फूल बीनने गई हुई थी।
महुआ फूल बीनने दोनों घर से निकली थीं
दोपहर करीब 11 बजे दोनों गांव में बने तालाब में बाहर महुआ की टोकरी रखकर नहाने चली गईं, जहां ज्यादा गहरा पानी होने के कारण दोनों की डूबने से मौत हो गई। तालाब के बाहर महुआ से भरी टोकरी घंटों बाद देखे जाने पर तालाब किनारे बने मदिर में रह रहे पुजारी ने जानकारी परिजनों को दी। परिजन कई घंटे बच्चियोंं को ढूंढते रहे, कहीं पता नहीं चलने पर तालाब में डूबने की आशंका जताते हुए ग्रामीणों की मदद से तलाश शुरू की गई।
गांव में सनाका
करीब दो घंटे बाद दोनों का शव तालाब से बाहर निकाला गया। मामले की सूचना मझौली थाना पुलिस को दी गई। सूचना उपरांत पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर पंचनामा बनाकर मर्ग कायम करते हुए विवेचना में लिया है। शव पीएम के लिए मरचुरी भेज दिया गया है।
चार में से दो बच्चियों की मौत, दो बची
पांड गांव निवासी रामसखा साहू (45) की चार बच्चियां थी, पुत्र एक भी नहीं था। पत्नी की पहले ही मौत हो चुकी थी, अब चार में से दो बच्चियों की मौत होने पर सिर्फ दो बची हैं।

Hindi News / Sidhi / तालाब में डूबने से दो सगी बहनों की मौत, गांव में पसरा मातमी सन्नाटा

ट्रेंडिंग वीडियो