scriptKhatu Shyam Ji: नए साल पर बना रहे हैं खाटू श्याम जी के दर्शन का प्लान, तो जरूर पढ़ लीजिए ये खबर, जानें क्या-क्या रहेगी व्यवस्था | 20 Lakh Devotees Will Visit Khatu Shyam Baba Mandir Check New Year Ringus Route And No-Vehicle Zone | Patrika News
सीकर

Khatu Shyam Ji: नए साल पर बना रहे हैं खाटू श्याम जी के दर्शन का प्लान, तो जरूर पढ़ लीजिए ये खबर, जानें क्या-क्या रहेगी व्यवस्था

Khatu Shyam Ji Mandir: बाबा श्याम के भक्तों को सुगम तरीके से दर्शन कराने के लिए खाटू की कई गलियों को सील किया जाएगा। वहीं, पलसाना मंढा चौराहे पर यातायात पुलिस की अतिरिक्त टीम लगाई जाएगी।

सीकरDec 28, 2024 / 12:17 pm

Akshita Deora

प्रमोद स्वामी

अपने आराध्य के दर्शनों के साथ नए साल की शुरुआत करने वाले भक्तों की संख्या लगातार बढ़ रही है। नए साल पर खाटूश्यामजी, सालासर और मां जीण भवानी के साथ शाकम्भरी में भक्तों का मेला रहेगा। खाटूश्यामजी व सालासर आने वाले भक्तों की ओर से लगातार बुकिंग कराई जा रही है। इस वजह से अब खाटू में होटल और धर्मशालाओं के लिए अभी से मारामारी सामने आ रही है।
30 दिसंबर से एक जनवरी तक खाटूश्यामजी और सालासर सहित शेखावाटी के अन्य धार्मिक स्थलों पर 20 लाख से अधिक भक्तों के आने की संभावना है। पिछले साल भी अकेले श्याम दरबार में 15 लाख से अधिक भक्तों ने दर्शन कर मनौती मांगी थी। सालासर और खाटूश्यामजी सहित अन्य धार्मिक स्थलों पर लगातार भक्तों की बढ़ती संख्या से शेखावाटी में धार्मिक पर्यटन भी लगातार बढ़ रहा है।

खाटू की गलियां होंगी सील

बाबा श्याम के भक्तों को सुगम तरीके से दर्शन कराने के लिए खाटू की कई गलियों को सील किया जाएगा। वहीं, पलसाना मंढा चौराहे पर यातायात पुलिस की अतिरिक्त टीम लगाई जाएगी। इधर गलियां सील करने को लेकर स्थानीय लोगों और व्यापारियों में प्रशासन और पुलिस के खिलाफ आक्रोश भी है।
यह भी पढ़ें

आज चढ़ेगा बुलंद दरवाजे पर 813 वें उर्स का झंडा, 25 तोपों की देंगे सलामी, रस्म अदा करेगा भीलवाड़ा का गौरी परिवार

खाटूश्याम में नए साल के मौके पर व्यवस्थाओं को सुधारने में पुलिस और प्रशासन के अधिकारी जुट गए हैं। इस बार नए साल के मौके पर खाटूश्यामजी में एक हजार से अधिक पुलिस जवान लगाए जाएंगे। वहीं, तोरण द्वार पर आतिशबाजी रोकने के लिए 50 जवान अलग से लगाए जाएंगे।
प्रशासन ने 31 दिसंबर और एक जनवरी के लिए अभी से रींगस-खाटू मार्ग को नो-व्हीकल जोन घोषित कर दिया है। वाहनों की पार्किंग मेले की तरह 52 बीघा सरकारी पार्किंग में रहेगी। रींगस से खाटू पैदल आने वाले भक्तों को खाटू प्रवेश से पहले ही मेले की तरह डायवर्ट किया जाएगा।

देशभर से आएंगे भक्त


खाटूश्यामजी में नए साल के मौके पर वैसे तो देशभर के भक्त अपने आराध्य को नमन करने आएंगे, लेकिन सबसे ज्यादा भक्त यूपी, एमपी, दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, गुजरात सहित अन्य राज्यों से आने की संभावना है।
यह भी पढ़ें

Jaipur Gas Tanker Blast: जयपुर-अजमेर हाइवे पर भांकरोटा अग्निकांड के एक हफ्ते बाद NHAI का बड़ा एक्शन

छुट्टियों की वजह से बढ़ रही कतार


सरकारी स्कूलों में अवकाश होने का भी श्याम नगरी में पिछले दो दिन से लगातार भक्तों की कतार बढ़ रही है। शीतकालीन अवकाश की वजह से कई दूसरे राज्य के लोगों ने खाटूश्यामजी के साथ राजस्थान भ्रमण भी कार्यक्रम पहले से तय कर रखा है। इससे धार्मिक पर्यटन को भी बूस्टर मिल रहा है।

Hindi News / Sikar / Khatu Shyam Ji: नए साल पर बना रहे हैं खाटू श्याम जी के दर्शन का प्लान, तो जरूर पढ़ लीजिए ये खबर, जानें क्या-क्या रहेगी व्यवस्था

ट्रेंडिंग वीडियो