Orange ALERT: IMD ने अगले 3 घंटे भारी बारिश का दिया अलर्ट, 7-8 जुलाई के लिए भी आ गई चेतावनी
Monsoon Rain: मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश और एक दो दौर भारी बारिश के साथ आकाशीय बिजली गिरने और 30-40Kmph की स्पीड से तेज सतही हवाएं चलने की संभावना जताई है।
IMD Next 3 Hour Alert: मेहरबान मानसून के बीच रविवार को मेघ थमे रहे। दिनभर छाए बादलों के बीच सूरज की लुकाछिपी ने उमस भी बढ़ा दी। इससे लोग पसीने से तरबतर रहे। इस बीच फतेहपुर कृषि अनुसंधान केंद्र में न्यूनतम पारा 25 व अधिकतम पारा 35 डिग्री दर्ज हुआ। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार जिले में सोमवार को मौसम साफ रहने की उमीद है। मंगलवार से आगामी तीन दिनों तक फिर 30 से 40 किमी गति की हवाएं चलीं।
वहीं मौसम विभाग ने सुबह 7.35 बजे अगले 3 घंटों के लिए 13 जिलों में ऑरेंज और येलो अलर्ट अलर्ट जारी किया है। ऐसे में सीकर, जयपुर, जयपुर शहर, हनुमानगढ़, नागौर जिलों और आसपास के क्षेत्रों मे अलग-अलग स्थानों पर मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश और एक दो दौर भारी बारिश के साथ आकाशीय बिजली गिरने और 30-40Kmph की स्पीड से तेज सतही हवाएं चलने की संभावना जताई है।
इन जिलों में येलो अलर्ट
IMD ने येलो अलर्ट जारी करते हुए अलवर, दौसा, चूरू, झुंझुनूं, कोटा, टोंक, भरतपुर, धौलपुर, श्रीगंगानगर और आसपास के अलग-अलग स्थानों पर मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश के साथ आकाशीय बिजली गिरने और कहीं-कहीं 20-30 kmph की स्पीड से तेज हवाएं चलने की संभावना जताई है।
7-8 जुलाई को ऐसा रहेगा मौसम
मौसम विभाग ने राजस्थान में एक बार फिर भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। ऐसे में 7 और 8 जुलाई को बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होगी और इससे कई जिलों में मध्यम से भारी बारिश होने की संभावना है। जिसमें भरतपुर, बीकानेर, जयपुर संभाग और शेखावाटी क्षेत्र के कुछ भागों में आगामी 2-3 दिन तक बारिश हो सकती है।
Hindi News / Sikar / Orange ALERT: IMD ने अगले 3 घंटे भारी बारिश का दिया अलर्ट, 7-8 जुलाई के लिए भी आ गई चेतावनी