scriptAlert: खाटूश्यामजी मंदिर जा रहे हैं तो आपके लिए एक जरुरी सूचना, कल इस समय तक बंद रहेंगे पट | Alert: If you are going to Khatushyamji temple then an important information for you, the gates will remain closed till this time tomorrow | Patrika News
सीकर

Alert: खाटूश्यामजी मंदिर जा रहे हैं तो आपके लिए एक जरुरी सूचना, कल इस समय तक बंद रहेंगे पट

Khatu Dham: 1 मई को खाटूश्यामजी मंदिर दर्शन नहीं होंगे संभव, शाम बाद ही खुलेंगे पट, खाटूधाम में तिलक श्रृंगार के कारण भक्तों के लिए दर्शन पर रोक।

सीकरApr 30, 2025 / 10:33 am

rajesh dixit

Ujjain Mahakal or Kashi Vishwanath? Know how Khatushyamji temple corridor will be

Khatushyamji temple

Khatushyamji Temple: राजस्थान के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल खाटूधाम में बाबा श्याम के भक्तों के लिए एक ज़रूरी सूचना है। यदि आप 1 मई को खाटूश्यामजी मंदिर में दर्शन की योजना बना रहे हैं, तो सावधान रहें। मंदिर प्रशासन द्वारा जारी सूचना के अनुसार, एक मई को बाबा श्याम के मंदिर के पट शाम 5 बजे तक पूरी तरह बंद रहेंगे।
मंदिर समिति के अनुसार, इस दिन बाबा श्याम का भव्य तिलक श्रृंगार किया जाएगा। यह विशेष सेवा-पूजा बहुत ही पावन अवसर मानी जाती है और इसके लिए पहले से ही तैयारियां शुरू हो जाती हैं। इसी क्रम में, 30 अप्रैल की रात 10 बजे से ही मंदिर के पट बंद कर दिए जाएंगे, ताकि शृंगार और सेवा-पूजन की प्रक्रिया निर्विघ्न संपन्न हो सके।
यह भी पढ़ें

बड़ा निर्णय: गर्मी से पहले राजस्थान को जल संजीवनी, गांधी सागर से राणा प्रताप सागर में आएगा 892 एमसीयूएम जल

श्रद्धालुओं से अपील की गई है कि वे 1 मई को मंदिर दर्शन की यात्रा न करें या फिर शाम 5 बजे के बाद ही खाटूधाम की ओर प्रस्थान करें। इस विशेष तिलक श्रृंगार के बाद शाम को पट खुलने पर भक्त बाबा श्याम के दिव्य रूप के दर्शन कर सकेंगे।
यात्रा की योजना बना रहे भक्तों से अनुरोध है कि वे इस अस्थायी बंद की जानकारी को ध्यान में रखते हुए ही अपनी यात्रा की तिथि तय करें, ताकि किसी असुविधा का सामना न करना पड़े।

Hindi News / Sikar / Alert: खाटूश्यामजी मंदिर जा रहे हैं तो आपके लिए एक जरुरी सूचना, कल इस समय तक बंद रहेंगे पट

ट्रेंडिंग वीडियो