scriptRajasthan Roadways: राजस्थान रोडवेज डिपो में अनुबंध पर लिए जा सकेंगे कर्मचारी, गांव और ढाणियों के हजारों लोगों को मिलेगा फायदा | Employees can be hired on contract in Rajasthan Roadways Depot | Patrika News
सीकर

Rajasthan Roadways: राजस्थान रोडवेज डिपो में अनुबंध पर लिए जा सकेंगे कर्मचारी, गांव और ढाणियों के हजारों लोगों को मिलेगा फायदा

Rajasthan Roadways: परिचालकों की कमी पूरी करने और घाटे से उबारने के लिए राजस्थान रोडवेज में अब अनुबंध पर कर्मचारी लिए जाएंगे। इस कवायद से गांव व ढाणियों के हजारों लोगों को फायदा होगा।

सीकरJan 24, 2025 / 08:34 am

Santosh Trivedi

rajasthan roadways today news
Rajasthan Roadways: परिचालकों की कमी पूरी करने और घाटे से उबारने के लिए राजस्थान रोडवेज में अब अनुबंध पर कर्मचारी लिए जाएंगे। नई कवायद से रोडवेज के बंद पड़े कई रूट पर नए सिरे से वाहनों का संचालन हो सकेगा। जिससे गांव व ढाणियों के हजारों लोगों को फायदा होगा। निजी बसों की बजाए कम किराए में लोगों को सार्वजनिक परिवहन की सेवाएं मिल सकेगी।
मुख्यालय के आदेश के अनुसार प्रत्येक डिपो में बस सारथी और सांख्यिकी विभाग में अनुबंध पर स्टॉफ लिया जा सकेगा। जिससे निगम के राजस्व में बढ़ोतरी होगी वहीं बसों में बेहतर और प्रशिक्षित स्टॉफ की सेवाएं मिलने से यात्रियों का सफर सुरक्षित हो सकेगा। प्रत्येक डिपो के सांख्यिकी विभाग में स्वीकृत पदों की तुलना में कार्मिकों की कमी को देखते हुए निगम प्रशासन निर्देश जारी किए हैं।

इसलिए कवायद

रोडवेज प्रबंधन का कहना है कि अनुबंध पर नियुक्ति से न केवल कर्मचारियों की कमी दूर होगी, बल्कि सेवाओं में भी सुधार होगा। यह निर्णय यात्रियों को समय पर और बेहतर सेवाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से लिया गया है। वहीं कर्मचारी की चयन प्रक्रिया पारदर्शी और योग्यता आधारित होने से रोडवेज कर्मचारियों पर पड़ रहा काम का अतिरिक्त बोझ कम होगा। अब तक कई रूट पर स्टॉफ की कमी के कारण कई बार बसों का संचालन बीच-बीच में रोकना पड़ता है।
यह भी पढ़ें

जयपुर से प्रयागराज महाकुंभ के लिए रोडवेज बस सेवा, जानें किराया व टाइमिंग

इनका कहना है

सीकर डिपो में परिचालक के 45 व चालक के 40 पद रिक्त चल रहे हैं। अनुबंध पर बस सारथी लेने से निगम की बसों के संचालन के साथ राजस्व भी बढ़ेगा। जिससे गांव-ढाणियों तक राजस्थान रोडवेज की पहुंच होगी। डिपो में 43 बस सारथी लगाने से रोडवेज में परिचालकों की कमी दूर होगी। संचालन बढ़ने से निगम के साथ लोगों को फायदा होगा।
  • राजू मीणा, प्रबंधक यातायात

Hindi News / Sikar / Rajasthan Roadways: राजस्थान रोडवेज डिपो में अनुबंध पर लिए जा सकेंगे कर्मचारी, गांव और ढाणियों के हजारों लोगों को मिलेगा फायदा

ट्रेंडिंग वीडियो