एडब्ल्यूपीओ निदेशक कर्नल राजेश भूकर ने बताया कि भर्ती रैली में विभिन्न स्थानों के 400 पदों पर भर्ती होगी। इनमें गुजरात में भारतीय रेलवे में गेटमैन के 120 पद शामिल है। इनमें 26 दिन के काम की एवज में कुल 35 हजार रुपए वेतन प्रति माह दिया जाएगा। इन पदों के लिए आयु सीमा 54 वर्ष तय है।
इसी तरह बाड़मेर में सिक्योरिटी गार्ड्स के 60 पद रिक्त है। जहां 26 दिन आठ घंटे के काम के लिए 27 हजार 500 रुपए प्रतिमाह व रहने की सुविधा दी जाएगी। महाराष्ट्र के नागोठाणे में सिक्योरिटी गार्ड्स के 70 पदों पर नियुक्ति होने पर आवास के अलावा 39,181 प्रतिमाह वेतन दिया जाएगा।
मध्यप्रदेश के जामनगर में 90 पदों के लिए भर्ती होगी। यहां 12 घंटे की ड्यूटी पर 40 हजार रुपए प्रतिमाह मिलेंगे। उदयपुर में सिक्योरिटी गार्ड्स के 38 हजार वेतन के 60 पद खाली हैं। सुपरवाइजर की 12 घंटे की ड्यूटी के लिए 45 हजार रुपए वेतन मिलेगा। भूकर ने बताया कि सुबह नौ से दोपहर तीन बजे तक होने वाली रैली में डाटा एंट्री ऑपरेटर, ड्राइवर या लिपिक पदों के लिए ईएसएम आश्रित भी दस्तावेजों के साथ हिस्सा ले सकते हैं।