scriptGood News: सीकर से भोपाल होते हुए तेलंगाना तक चलेगी बीकानेर-काचीगुडा स्पेशल ट्रेन, जानें किस रूट पर कितने मिनट का होगा ठहराव | Good News For Railway Passengers Bikaner-Kacheguda Special Train Will Run From Sikar To Telangana Via Bhopal Check Schedule & Route Details | Patrika News
सीकर

Good News: सीकर से भोपाल होते हुए तेलंगाना तक चलेगी बीकानेर-काचीगुडा स्पेशल ट्रेन, जानें किस रूट पर कितने मिनट का होगा ठहराव

Bkn Kcg Spl Train Schedule & Route Details: ट्रेन में एक सैकेंड एसी, सात थर्ड एसी, दो सैकंड कम थर्ड एसी, आठ सैकंड स्लीपर, दो जनरल व दो गार्ड सहित कुल 22 डिब्बे होंगे।

सीकरJan 06, 2025 / 10:25 am

Akshita Deora

Indian Railways: सीकर जिला अब तेलंगाना से भी सीधा जुड़ेगा। दरअसल, रेलवे ने सीकर होते हुए बीकानेर से काचीगुडा ट्रेन चलाना तय किया है। जो मंगलवार से हर सप्ताह चलेगी। रेलवे के मुताबिक ये ट्रेन मंगलवार को बीकानेर से दोपहर 1:30 बजे रवाना होकर शाम 6 बजे सीकर रेलवे स्टेशन पहुंचेगी। पांच मिनट ठहरने के बाद ट्रेन 6:05 बजे रवाना होकर गुरुवार सुबह 7.40 पर काचीगुडा पहुंचेगी।
इसी तरह वापसी में ये ट्रेन काचीगुडा से शनिवार रात 10 बजे रवाना होकर सोमवार सुबह 9.20 पर सीकर स्टेशन पहुंचेगी। पांच मिनट रुकने के बाद ट्रेन बीकानेर के लिए रवाना होगी। ट्रेन में एक सैकेंड एसी, सात थर्ड एसी, दो सैकंड कम थर्ड एसी, आठ सैकंड स्लीपर, दो जनरल व दो गार्ड सहित कुल 22 डिब्बे होंगे।
यह भी पढ़ें

मौत का निवाला बने खाना खाकर लौट रहे 2 दोस्त, ट्रैवलर की जोरदार टक्कर से उड़े कार के परखच्चे , 7 घंटे बाद झाड़ियों में पड़ा मिला शव

इस रूट से गुजरेगी ट्रेन

ट्रेन बीकानेर से रवाना होेकर श्रीडूंगरगढ़, रतनगढ़, चूरू, सीकर, रींगस, डहर का बालाजी, जयपुर, दुर्गापुरा सवाई माधोपुर, कोटा, मध्यप्रदेश में नागदा, भोपाल, महाराष्ट्र के मललकापुर, अकोला, वाशिम, हिंगोली डेक्कन, बासमत, पूर्णा, हुज़ूर साहिब नांदेड़, मुदखेड,धर्माबाद तथा तेलंगाना के बसर, निज़ामाबाद, कामारेड्डी व मल्काजगिरि होते हुए काचीगुडा तक का सफर तय करेगी।

Hindi News / Sikar / Good News: सीकर से भोपाल होते हुए तेलंगाना तक चलेगी बीकानेर-काचीगुडा स्पेशल ट्रेन, जानें किस रूट पर कितने मिनट का होगा ठहराव

ट्रेंडिंग वीडियो