scriptKhatushyamji के लक्खी मेले की पार्किंग में हो रहा अवैध वसूली का खेल, टेस्टिंग के नाम पर फास्टैग से निकाल रहे 4 गुना चार्ज | Illegal Collection In Khatushyamji Parking From Fastag Check Khatu Shyam Lakkhi Mela Parking Update | Patrika News
सीकर

Khatushyamji के लक्खी मेले की पार्किंग में हो रहा अवैध वसूली का खेल, टेस्टिंग के नाम पर फास्टैग से निकाल रहे 4 गुना चार्ज

Khatu Shyam Ji Parking: पार्किंग शुल्क स्थानीय लोगों पर लगाने का भी लोगों ने विरोध किया है। उनका कहना है कि नौकरी या अन्य किसी कार्य से रोजाना आवागमन करने वाले लोगों को जबरदस्ती ये शुल्क भुगतना होगा।

सीकरMar 01, 2025 / 10:29 am

Akshita Deora

Khatu Shyam Lakkhi Mela 2025: खाटूश्यामजी मेले में नगर पालिका की पार्किंग में चार गुना तक अवैध वसूली का खेल सामने आया है। यहां पालिका की ओर से ठेके पर दी गई पार्किंग में फास्टैग के जरिये 70 की जगह 300 रुपए तक वसूले जा रहे हैं, जिसकी शुरुआत टेस्टिंग के नाम पर गुरुवार से कर दी गई। वाहन चालकों के खातों से ये राशि कटी तो इस मामले का खुलासा हुआ। इस मामले में बस यूनियन व स्थानीय लोगों ने आक्रोश जताते हुए प्रशासन से कार्रवाई व निशुल्क पार्किंग की मांग की है।

छह जगह पार्किंग, 100 रुपए तक शुल्क

लक्खी मेले में पालिका की पार्किंग 52 बीघा, मंढा मोड़, सांवलपुरा, दांता रोड पर श्रीधाम धर्मशाला के पास, सीतारामपुरा की जोहड़ी व शाहपुरा डायवर्जन के पास है। यहां 24 घंटे दुपहिया वाहन पार्किंग के 20 रूपए, चार पहिया वाहन व ट्रैक्टर के 70 रुपए तथा बस, ट्रक या अन्य भारी वाहन के 100 रुपए तय किए गए हैं। 24 घंटे बाद दुपहिया वाहन के 50, चार पहिया वाहन व ट्रैक्टर के 150 व भारी वाहन का पार्किंग शुल्क 200 रुपए देना हेागा।पार्किंग ठेकेदार द्वारा अवैध वसूली का मामला सामने आने पर सहकारी समिति अध्यक्ष श्यामसुंदर पूनिया व शंकर बलोदा सहित कई लोग मेला मजिस्ट्रेट व पालिका ईओ से मिले। उन्होंने ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। दांतारामगढ़ बस यूनियन रींगस ने भी मेला मजिस्ट्रेट को ज्ञापन देकर पार्किंग शुल्क का विरोध जताया।
यह भी पढ़ें

Khatu Shyam Mela 2025: बाबा श्याम का हुआ तिलक, पट खोलते ही गूंजे बाबा के जयकारे, देखें तस्वीरें

स्थानीय लोगों में आक्रोश

पार्किंग शुल्क स्थानीय लोगों पर लगाने का भी लोगों ने विरोध किया है। उनका कहना है कि नौकरी या अन्य किसी कार्य से रोजाना आवागमन करने वाले लोगों को जबरदस्ती ये शुल्क भुगतना होगा, जो लोगों के साथ नाइंसाफी है।

भक्त बोले, आस्था के साथ खिलवाड़

खाटू मेले में हर बार प्रशासन की ओर से पार्किंग निशुल्क होती है, लेकिन इस बार पालिका ने श्रद्धालुओं पर पार्किंग का भार बढ़ा दिया है। इसे लेकर भी श्रद्धालुओं ने विरोध जताया है। मेले में जयपुर से पहुंचे दिनेश डाबी ने कहा कि पार्किंग शुल्क लेना आस्था के नाम पर श्रद्धालुओं के साथ खिलवाड़ है। सीकर निवासी राजीव ने भी पार्किंग शुल्क को श्रद्धालुओं की भावनाओं के साथ खिलवाड़ बताया।

टेस्टिंग की जा रही है…

शुरूआत में फास्टैग की टेस्टिंग की जा रही थी। तय राशि से अधिक पार्किंग शुल्क वसूला है तो बाकी की राशि वाहन मालिक को लौटाने के लिए ठेकेदार को कह दिया है।
मोनिका सामोर, मेला मजिस्ट्रेट, खाटूश्यामजी

लक्खी मेले में लगाए 63 चिकित्सक

खाटू मेले में चिकित्सा सुविधाएं देने के लिए चिकित्सा विभाग ने तैयारी कर ली है। सीएमएचओ डॉ अशोक महरिया ने बताया कि जिन अधिकारी व कार्मिकों की ड्यूटी मेले में लगाई गई उन्हें अलग-अलग प्वाइंट पर लगा दिया गया है। मेले के दौरान आने वाले श्रद्धालुओं को शुद्ध व ताजा खाद्य वस्तुएं उपलब्ध करवाने के लिए खाद्य सुरक्षा अधिकारी नंदराम मीणा, महमूद अली, फूल सिंह बाजिया, गोरधन यालिया, सुरेश शर्मा को तैनात किया गया। साथ ही मेले में शुद्ध पेयजल उपलब्ध करवाने के लिए टीम का गठन किया गया है। यह टीम खाटूश्यामजी व उसके आसपास के पेयजल स्रोतों के जल शुद्धीकरण का कार्य करेगी। मेले का प्रभारी आरसीएचओ डॉ विशाल सिंह को बनाया गया हैं। पलसाना बीसीएमएओ डॉ नितेश कुमार शर्मा व खाटूश्यामजी उप जिला अस्पताल के प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ गोगराज सिंह निठारवाल को सह प्रभारी नियुक्त किया गया है। मेले में 63 चिकित्सक सहित 325 स्वास्थ्य कर्मी तैनात किए गए हैं। मेला स्थल पर चिकित्सा सुविधाओं का श्रद्धालुओं की संया के हिसाब से बढ़ाया जाएगा।

Hindi News / Sikar / Khatushyamji के लक्खी मेले की पार्किंग में हो रहा अवैध वसूली का खेल, टेस्टिंग के नाम पर फास्टैग से निकाल रहे 4 गुना चार्ज

ट्रेंडिंग वीडियो