script10th-12th Board Exam देने वालें पढ़ लें काम की खबर, माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने जारी किया ड्रेस कोड, ये रहेंगे नियम | Important Announcement Board of Secondary Education For 10th-12th Board Exam Student Check Rules And Guidelines | Patrika News
सीकर

10th-12th Board Exam देने वालें पढ़ लें काम की खबर, माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने जारी किया ड्रेस कोड, ये रहेंगे नियम

परीक्षार्थियों को प्रवेश पत्र के साथ फोटो पहचान पत्र भी लाना होगा। इसमें आधार कार्ड या स्कूल की आइडी मान्य होगी। इस बार सभी परीक्षा केन्द्रों के प्रश्न-पत्र निकटवर्ती पुलिस थानों में भी रखे जाएंगे।

सीकरFeb 10, 2025 / 12:50 pm

Akshita Deora

माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर ने ड्रेस कोड लागू किया है। 6 मार्च से शुरू होने वाली दसवीं व बारहवीं बोर्ड की परीक्षा को पारदर्शी बनाने के लिए इस बार नियमित विद्यार्थियों को अपने स्कूल की यूनिफॉर्म पहनकर परीक्षा देने के लिए जाना होगा। परीक्षा केंद्रों पर प्रश्न पत्रों की सुरक्षा और गोपनीयता बनाए रखने के लिए सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की जाएगी। परीक्षार्थियों को प्रवेश पत्र के साथ फोटो पहचान पत्र भी लाना होगा। इसमें आधार कार्ड या स्कूल की आइडी मान्य होगी। इस बार सभी परीक्षा केन्द्रों के प्रश्न-पत्र निकटवर्ती पुलिस थानों में भी रखे जाएंगे। वहां प्रश्न-पत्र समन्वयक तैनात रहेगा।
यह भी पढ़ें

दुर्लभ बीमारियों से पीड़ित बच्चों को हर महीने मिलेंगे इतने हजार रुपए, अब सरकार देगी आर्थिक सहायता

खराब छवि वालों से दूरी, कंट्रोल रूम बनेगा

परीक्षा के सफल संचालन के लिए 1 मार्च से 5 अप्रेल तक बोर्ड मुख्यालय पर 24 घंटे नियंत्रण कक्ष संचालित किया जाएगा। परीक्षा के दौरान निगरानी रखने के लिए केन्द्रों पर 25 छात्रों पर 1 वीक्षक, 26 से 50 छात्रों पर 2 वीक्षक, 51 से 75 छात्रों पर 3 वीक्षक और 76 से 100 छात्रों पर 4 वीक्षक तैनात किए जाएंगे। जिन अधिकारियों, कर्मचारियों या शिक्षकों की छबि खराब हैं, उन्हें कोई बड़ी जिम्मेदारी नहीं दी जाएगी। मूल्यांकन को गंभीर कार्य मानते हुए परीक्षा परिणाम समय पर घोषित किया जा सके। इस कार्य को गंभीरता से निभानी की जिम्मेदारी तय की गई है।
यह भी पढ़ें

अलर्ट: फल-सब्जियों के पेस्टीसाइड दे रहे अस्थमा, डायबिटीज और कैंसर, टमाटर, गोभी, भिंडी में सबसे ज्यादा खतरा

रोजाना होगी वीडियोग्राफी

परीक्षा केन्द्रों पर प्रश्न पत्रों की सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की जाएगी और उनकी रोजाना वीडियोग्राफी कराई जाएगी। प्रश्न पत्रों की सुरक्षा के तहत लॉकर से निकालने से लेकर परीक्षा केन्द्र पर खोलने तक वीडियोग्राफी अनिवार्य होगी। जिला स्तर पर उडऩदस्तों की ओर से भी वीडियोग्राफी कराई जाएगी।

Hindi News / Sikar / 10th-12th Board Exam देने वालें पढ़ लें काम की खबर, माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने जारी किया ड्रेस कोड, ये रहेंगे नियम

ट्रेंडिंग वीडियो