scriptKhatu Shyam Mela 2025: बाबा श्याम का हुआ तिलक, पट खोलते ही गूंजे बाबा के जयकारे, देखें तस्वीरें | Khatushyam Ji Falgun Mela 2025 | Patrika News
सीकर

Khatu Shyam Mela 2025: बाबा श्याम का हुआ तिलक, पट खोलते ही गूंजे बाबा के जयकारे, देखें तस्वीरें

हाथों में निशान और जुंबा पर बाबा के जयकारे….। रींगस से खाटू तक पदयात्रियों का रैला और मेले के लिए मनमोहक तरीके से सजी खाटूनगरी…। कुछ ऐसा ही नजारा शुक्रवार को बाबा श्याम के फाल्गुनी मेले में देखने को मिल रहा है।

सीकरFeb 28, 2025 / 08:49 pm

Kamlesh Sharma

Khatu Shyam Mela 2025

Khatu Shyam Mela 2025

Khatu Shyam Mela 2025: खाटूश्यामजी। हाथों में निशान और जुंबा पर बाबा के जयकारे….। रींगस से खाटू तक पदयात्रियों का रैला और मेले के लिए मनमोहक तरीके से सजी खाटूनगरी…। कुछ ऐसा ही नजारा शुक्रवार को बाबा श्याम के फाल्गुनी मेले में देखने को मिल रहा है। बाबा श्याम के फाल्गुनी लक्खी मेले का शुक्रवार से आगाज हुआ। गुरुवार शाम को पट बंद होने के बाद दिनभर बाबा के तिलक कार्यक्रम हुआ।
Khatu Shyam Mela 2025
फोटो : प्रमोद स्वामी
लगभग 19 घंटे बाद शुक्रवार शाम पांच बजे पट खोलते ही खाटूनगरी बाबा श्याम के जयकारों से गूंज उठी। बाबा श्याम के दर्शनों के लिए शुक्रवार सुबह से ही भक्तों का आना शुरू हो गया। मेले के पहले दिन 50 हजार से अ​धिक भक्तों ने बाबा के दर्शन कर मनौती मांगी है। अब श्याम सरकार एकादशी तक लगातार 271 घंटे भक्तों की फरियाद सुनेंगे। प्रशासन व मंदिर कमेटी की ओर से मेले के लिए किए गए इंतजाम भी शुक्रवार से पूरी तरह लागू हो गए है। पदयात्री केवल रींगस मोड़ से ही खाटूश्यामजी आ सकेंगे। उनकी वापसी भी उसी मार्ग से होगी।
Khatu Shyam Mela 2025
फोटो : प्रमोद स्वामी

वाहन: मंढा मोड़ से प्रवेश, शाहपुरा से निकासी

मेले में वाहनों का प्रवेश एनएच 52 स्थित मंढा मोड़ से होगा। इस रूट से वाहन हनुमानपुरा होते हुए रींगस रोड पर बनी 52 बीघा सरकारी पार्किंग में पहुंचेंगे। वाहनों की निकासी शाहपुरा होते हुए एनएच 52 से होगी। जरूरत के हिसाब से अलोदा व सांवलपुरा रूट को भी काम लिया जाएगा। दांतारामगढ़ से आने वाले श्रद्धालु सीधे लखदातारा मैदान में प्रवेश मिल सकेगा।
Khatu Shyam Mela 2025
फोटो : प्रमोद स्वामी

खाटू मेले में यह रहेंगे इंतजाम…एक ​क्लिक पर जाने

Khatu Shyam Mela 2025

सुरक्षा व्यवस्था

5000 पुलिसकर्मी रहेंगे तैनात
1500 छातों से होगी श्रद्धालुओं की छांव
400 कैमरों से होगी मेले की निगरानी
325 चिकित्साकर्मी रहेंगे मौजूद
150 कारीगर सजाएंगे बाबा का दरबार
22 एंबुलेंस रहेगी तैनात
14 हेड कैमरे करेंगे श्रद्धालुओं की गणना
12 स्थानों पर लगेंगे मेडिकल शिविर
12 बाइक एंबुलेंस करेगी मदद
6 ड्रोन से होगी निगरानी
4 लाइफलाइन एंबुलेंस होगी नियुक्त
8 देशों के फूलों से सजेंगे श्याम सरकार
Khatu Shyam Mela 2025
फोटो : प्रमोद स्वामी

Hindi News / Sikar / Khatu Shyam Mela 2025: बाबा श्याम का हुआ तिलक, पट खोलते ही गूंजे बाबा के जयकारे, देखें तस्वीरें

ट्रेंडिंग वीडियो