scriptMadan Dilawar: शिक्षा मंत्री मदन दिलावर के बयान से हड़कंप, बोले- ऐसे शिक्षकों को अब बना दूंगा चौकीदार | Madan Dilawar big statement on Rajasthan teachers involved in obscene activities | Patrika News
सीकर

Madan Dilawar: शिक्षा मंत्री मदन दिलावर के बयान से हड़कंप, बोले- ऐसे शिक्षकों को अब बना दूंगा चौकीदार

Madan Dilawar Big Statement: अश्लील गतिविधियों में लिप्त राजस्थान के शिक्षकों की अब खैर नहीं है। शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कहा कि ऐसे शिक्षक जो विद्यालय में दुराचार करता हैं, ऐसे शिक्षक को कभी भी माफ नहीं किया जाएगा।

सीकरMar 03, 2025 / 11:44 am

Anil Prajapat

madan-dilawar
Madan Dilawar: सीकर। अश्लील गतिविधियों में लिप्त राजस्थान के शिक्षकों की अब खैर नहीं है। शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने साफ कहा कि ऐसे शिक्षक जो विद्यालय में दुराचार व दुर्भावना करता हैं, ऐसे शिक्षक को कभी भी माफ नहीं किया जाएगा। अश्लील गतिविधियों में लिप्त शिक्षक बच भी गए तो उन्हें चौकीदार बनाया जाएगा। मंत्री के इस बयान से शिक्षकों में हड़कंप सा मच गया है।
सीकर जिले के कोटड़ी लुहारवास ग्राम पंचायत के तिवाड़ी की ढाणी में रविवार को एक विद्यालय के कक्षों के लोकर्पण कार्यक्रम में पहुंचे शिक्षा एवं पंचायत राज मंत्री मदन दिलावर ने कहा कि अश्लील गतिविधियों में लिप्त पाया जाने वाले शिक्षकों को बर्खास्त किया जाएगा।

नहीं पढ़ा पाएंगे ‘गंदा’ काम करने वाले शिक्षक

इस दौरान अगर उन्हें कोई राहत मिल भी जाती है तो उनको विद्यालय में पढ़ाई के काम में नहीं लगाएंगे। उन्हें बालक बालिकाओं की कक्षाओं में नहीं जाने देंगे उन्हें गेट पर रखकर चौकीदारी व विद्यालय परिसर में ध्यान रखने के काम में लगाया जाएगा।
यह भी पढ़ें

राजस्थान के नए जिलों में कलक्टर-SP को मिल गया ठिकाना, लेकिन आमजन झेल रहे परेशानी, जानें क्यों

चित्तौडगढ़ में गिर चुकी गाज, पाली में शिक्षक की जांच जारी

मंत्री ने कहा कि चित्तौडगढ़ में एक शिक्षक व एक शिक्षिका को अश्लीलता में लिप्त पाए जाने पर बर्खास्त कर दिया है। पाली जिले में एक शिक्षक की जांच चल रही है। अगर वो जांच सही निकलती है तो उसे भी बर्खास्त किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जो शिक्षक अपने काम के प्रति लगन रखते हुए विद्यार्थियों को प्रति सद्भावना रखता है उसको प्रोत्साहित किया जाएगा।

Hindi News / Sikar / Madan Dilawar: शिक्षा मंत्री मदन दिलावर के बयान से हड़कंप, बोले- ऐसे शिक्षकों को अब बना दूंगा चौकीदार

ट्रेंडिंग वीडियो