दरअसल, यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने नीमकाथाना में एक निजी स्कूल के वार्षिक उत्सव कार्यक्रम में शिरकत की। इस मौके पर उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए नगर निकाय चुनाव के संबंध में कई महत्वपूर्ण जानकारी सांझा की।
नवंबर तक हो जांएगे निकाय चुनाव
मंत्री ने कहा कि मई तक नगर निकाय पुनर्गठन का कार्य पूरा कर लिया जाएगा, जिसके बाद मतदाता सूची पर काम शुरू होगा। उन्होंने आगे कहा कि अगस्त-सितंबर तक मतदाता सूची का काम समाप्त कर लिया जाएगा और नवंबर तक राज्य स्तर पर ’एक राज्य, एक चुनाव’ के तहत सभी नगर निकाय चुनाव संपन्न करवा दिए जाएंगे।
नीमकाथाना जिला को लेकर कहा-यह राज्य स्तर का नीतिगत निर्णय
इसके अलावा मंत्री ने नीमकाथाना को जिला बनाने के मुद्दे पर भी अपनी राय रखी। उन्होंने कहा कि यह एक राज्य स्तर का नीतिगत निर्णय है और राज्य सरकार का मानना है कि जैसे एक व्यक्ति अपनी जेब की क्षमता को देखते हुए घर चलाने के लिए निर्णय लेता है, वैसे ही राज्य सरकारों को भी प्रशासनिक विस्तार से पहले अपनी आर्थिक स्थिति का मूल्यांकन करना चाहिए। मंत्री ने आरोप लगाया कि पूर्व सरकार ने बिना सोचे समझे जिलों और संभागों का गठन किया था। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि एक जिले को पूरी तरह से अस्तित्व में लाने के लिए कम से कम 5000 करोड़ रुपये की आवश्यकता होती है। मंत्री ने यह भी कहा कि पूर्व बजट में इस दिशा में कोई भी राशि निर्धारित नहीं की गई थी, जो कि प्रशासनिक विस्तार के लिए आवश्यक थी। राज्य सरकार का उद्देश्य प्रशासनिक ढांचे का विस्तार नहीं, बल्कि उसे सुदृढ़ करना है ताकि समस्याओं का समाधान समय पर और प्रभावी रूप से हो सके।