scriptरेलवे ने दी बाबा श्याम भक्तों को बड़ी खुशखबरी, खाटूश्यामजी जानें से पहले पढ़ लें काम की खबर | Railways big gift to khatu Shyam devotees new train run for khatushyam mela 2025 | Patrika News
सीकर

रेलवे ने दी बाबा श्याम भक्तों को बड़ी खुशखबरी, खाटूश्यामजी जानें से पहले पढ़ लें काम की खबर

रास्ते में ट्रेन सादुलशहर, हनुमानगढ, हनुमानगढ टाउन, टीबी, तलवाडा झील, ऐलनाबाद, खिनानिया, नोहर, गोगामेडी, तहसील भादरा, अनूपशहर, सिद्धमुख, सादुलपुर, लोहारू, सूरजगढ, चिडावा, झुंझुनू, डूडलोद मुकन्दगढ, नवलगढ, सीकर, पलसाना, रींगस, रेनवाल, फुलेरा एवं किशनगढ स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

सीकरMar 01, 2025 / 06:36 pm

Akshita Deora

श्याम बाबा के दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं के लिए बड़ी खुशखबरी है। 28 फरवरी से खाटू श्याम का मेला शुरू हो गया है। जिसमें लाखों की संख्या में भक्त शामिल होंगे। इस मेले को देखते हुए रेलवे ने एक और ट्रेन बढ़ा दी है। श्रीगंगानगर-मदार (अजमेर) मेला स्पेशल ट्रेन सात मार्च को एक ट्रिप करेगी। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने बताया कि श्रीगंगानगर- मदार मेला स्पेशल रेलसेवा (04719) श्रीगंगानगर से दोपहर 3.35 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 6.40 बजे मदार पहुंचेगी।

संबंधित खबरें


यह भी पढ़ें

Khatu Shyam Mela 2025: बाबा श्याम का हुआ तिलक, पट खोलते ही गूंजे बाबा के जयकारे, देखें तस्वीरें

रास्ते में ट्रेन सादुलशहर, हनुमानगढ, हनुमानगढ टाउन, टीबी, तलवाडा झील, ऐलनाबाद, खिनानिया, नोहर, गोगामेडी, तहसील भादरा, अनूपशहर, सिद्धमुख, सादुलपुर, लोहारू, सूरजगढ, चिडावा, झुंझुनू, डूडलोद मुकन्दगढ, नवलगढ, सीकर, पलसाना, रींगस, रेनवाल, फुलेरा एवं किशनगढ स्टेशनों पर ठहराव करेगी। ट्रेन में 10 द्वितीय शयनयान, 4 साधारण श्रेणी व 2 गार्ड सहित कुल 16 डिब्बे होंगे।

मेले में ये खास इंतजाम


-5000 पुलिसकर्मी रहेंगे तैनात
-1500 छातों से होगी श्रद्धालुओं की छांव
-400 कैमरों से होगी मेले की निगरानी
-325 चिकित्साकर्मी रहेंगे मौजूद
-150 कारीगर सजाएंगे बाबा का दरबार
-14 हेड कैमरे करेंगे श्रद्धालुओं की गणना
-12 स्थानों पर लगेंगे मेडिकल शिविर
-22 एंबुलेंस रहेगी तैनात
-12 बाइक एंबुलेंस करेगी मदद
-6 ड्रोन से होगी निगरानी
-4 जीवनरक्षक एंबुलेंस
-8 देशों के फूलों से सजेंगे श्याम दरबार

Hindi News / Sikar / रेलवे ने दी बाबा श्याम भक्तों को बड़ी खुशखबरी, खाटूश्यामजी जानें से पहले पढ़ लें काम की खबर

ट्रेंडिंग वीडियो