चारदीवारी का विरोध, काम अब भी अधूरा
समस्या हवाईपट्टी के विस्तार के समय इन दोनों गांवों के रास्ते को ध्यान में नहीं रखने से बढ़ी है। करीब 200 मीटर का क्षेत्र बढ़ाते समय सार्वजनिक निर्माण विभाग व राजस्व विभाग इन गांवों का रास्ता छोड़ देती तो यह परेशानी नहीं होती।खाटू नगरी तक कब चलेगी ट्रेन? 254 करोड़ की लागत से बनना था 17.9KM का रेल ट्रैक, लेकिन आ गई ये बड़ी अड़चन
हवाईपट्टी के विस्तार से जीणमाता नगर व भींचरी नगर के रास्ते पूरी तरह बंद हो जाते हैं। अन्य कई गांवों का मार्ग भी प्रभावित होता है। मामले में सार्वजनिक निर्माण व राजस्व विभाग के अलावा कलक्टर को कई बार ज्ञापन दिया जा चुका है। अब तक समस्या का समाधान नहीं हुआ है।संतरा देवी, सरपंच, तारपुरा