scriptसात फेरों का साथ: 95 वर्षीय पत्नी की मौत होते ही पति ने भी तोड़ा दम, एक ही चिता पर हुआ अंतिम संस्कार | Patrika News
सीकर

सात फेरों का साथ: 95 वर्षीय पत्नी की मौत होते ही पति ने भी तोड़ा दम, एक ही चिता पर हुआ अंतिम संस्कार

राजस्थान के सीकर जिले के नीमकाथाना क्षेत्र की पूछलावाली ढाणी की एक घटना सबको भावुक कर गई। यहां 95 वर्षीय बिडदी देवी के निधन के कुछ देर बाद ही उनके 95 वर्षीय पति श्रीराम यादव ने भी इस संसार को अलविदा कह दिया।

सीकरMar 07, 2025 / 11:46 am

Sachin


सीकर/नीमकाथाना. राजस्थान के सीकर जिले के नीमकाथाना क्षेत्र की पूछलावाली ढाणी की एक घटना सबको भावुक कर गई। यहां 95 वर्षीय बिडदी देवी के निधन के कुछ देर बाद ही उनके 95 वर्षीय पति श्रीराम यादव ने भी इस संसार को अलविदा कह दिया। बिडदी देवी और श्रीराम यादव ने अपने जीवन के हर पल को साथ बिताया। परिवार के सदस्यों का कहना है कि वे दोनों एक-दूसरे के बिना रहने की कल्पना भी नहीं कर सकते थे। उनकी उम्र भले ही बढ़ रही थी, लेकिन उनका प्रेम और आपसी जुड़ाव उतना ही गहरा होता गया। शायद यही वजह रही कि जब बिडदी देवी ने संसार छोड़ा, तो उनके पति श्रीराम यादव भी ज्यादा देर तक अकेले नहीं रह सके और उन्होंने भी अंतिम सांस ले ली।

एक साथ अंतिम यात्रा और अंतिम संस्कार

दंपत्ती की अंतिम यात्रा भी उतनी ही मार्मिक थी जितना उनका जीवन। ग्रामीणों और परिवारजनों ने दोनों को एक साथ विदा किया और उनकी अर्थियां साथ-साथ श्मशान घाट ले जाई गईं। वहां पूरे सम्मान और विधि-विधान के साथ दोनों का अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान हर किसी की आंखें नम थीं। लोग सच्चे प्रेम की इस अद्भुत मिसाल को देख भावुक हो उठे।

Hindi News / Sikar / सात फेरों का साथ: 95 वर्षीय पत्नी की मौत होते ही पति ने भी तोड़ा दम, एक ही चिता पर हुआ अंतिम संस्कार

ट्रेंडिंग वीडियो