15 साल की छात्रा को टीचर स्कूल में करता था अश्लील इशारे, मिलने के दबाव से परेशान नाबलिक ने उठाया ऐसा कदम
हत्या का आरोपी हिस्ट्रशीटर फरार
फतेहपुर कस्बे के दीनवा लाडखानी गांव में 2 जनवरी को रात 11 बजे एक हिस्ट्रशीटर सत्येंद्रसिंह राजपूत उर्फ सत्या ने अपने गिरोह के गुर्गों के साथ मिलकर एक बेकसूर वृद्ध गोपालसिंह पुत्र पुत्र मेघसिंह पर सरियों, लोहे की रॉड से जानलेवा हमला कर हत्या कर दी थी। यही नहीं आरोपी हिस्ट्रशीटर सत्या व उसके एक सहयोगी ने हत्या का लाइव वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर चलाया था।
फायरिंग के आरोपी फरार
अक्टूबर 2024 को मेहरा होटल पर खाना खाते समय बाबा गैंग के सरगना हिस्ट्रशीटर विजयसिंह उर्फ राधेश्याम मंडावरा पर अशोक सांसी उर्फ टोनी की गैंग ने फायरिंग कर दी थी। दो फायर करने के बाद हिस्ट्रीशीटर मंडावरा को बदमाशों ने पकड़कर रॉड से सिर फोड़ दिया और 30 फीट तक घसीटा। दोनों ही गैंग के बीच आपसी रंजिश के साथ ही अवैध खनन को लेकर वर्चस्व की लड़ाई चल रही है। मेहरा होटल की फायरिंग की घटना के बाद टोनी की गैंग के विकास उर्फ मोट्या व एक अन्य गुर्गे दिलराज वर्मा के घर पर जवाब में 16 नवंबर की रात को फायरिंग की गई थी।
Holiday: राजस्थान के इन 23 जिलों में बढ़ गए शीतकालीन अवकाश, जानें कौन-कौनसे जिलों में कितने दिन की रहेगी छुट्टियां
जीणमाता थाना में 17 नवंबर को आठ से 10 अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। पुलिस अभी तक मुख्य आरोपी अशोक सांसी उर्फ टोनी सहित अन्य बदमाशों को नहीं पकड़ सकी है।गजेंद्रसिंह जोधा, एएसपी, सीकर
मुख्य आरोपी हिस्ट्रीशीटर रविंद्र कटेवा व उसके गुर्गे फरार
25 नवंबर को दादिया थाना क्षेत्र के लक्ष्मणा का बास में 0056 गैंग के सरगना हिस्ट्रीशीटर रविंद्र कटेवा व उसके एक दर्जन गुर्गों ने महेंद्र धींवा के कहने पर सुरेश मुंवाल पर की फॉर्च्यूनर कार के टक्कर मार गड्डे में डाल जानलेवा हमला कर उसके हाथ-पैर तोड़ दिए थे।