scriptसीकर की बेटी ने किया कमाल… भारतीय सेना में बनेगी ऑफिसर, डोना सिंह टेनिस की रह चुकीं नेशनल प्लेयर | Sikar daughter Dona Singh will become an officer in Indian Army | Patrika News
सीकर

सीकर की बेटी ने किया कमाल… भारतीय सेना में बनेगी ऑफिसर, डोना सिंह टेनिस की रह चुकीं नेशनल प्लेयर

डोना सिंह चौहान का एनडीए 155 एसएसबी में चयन हुआ है। उन्हें सेना में फ्लाइंग ऑफिसर के पद पर नियुक्ति मिलेगी।

सीकरJul 07, 2025 / 03:04 pm

Lokendra Sainger

sikar girl

Photo- Patrika

सीकर की बेटी डोना सिंह चौहान ने जिले का नाम रोशन किया है। एनडीए एकेडमी एवं प्रिंस सैनिक स्कूल की छात्रा डोना सिंह चौहान का एनडीए 155 एसएसबी में चयन हुआ है। इस चयन से डोना को सेना में फ्लाइंग ऑफिसर के पद पर नियुक्ति मिलेगी।
एकेडमिक्स में टॉपर रहने के साथ ही डोना टेनिस में नेशनल व फुटबॉल में स्टेट प्लेयर रह चुकी हैं। डोना के पिता राकेश सिंह चौहान गवर्नमेंट टीचर हैं जबकि माता प्रीति चौहान साइकोलॉजिस्ट हैं।
गौरतलब है कि प्रिंस एनडीए एकेडमी एवं प्रिंस सैनिक स्कूल में कक्षा 6 से 12वीं एवं 12वीं उत्तीर्ण विद्यार्थियों को एनडीए यूपीएससी, एसएसबी एवं यूपीएससी सिविल सर्विसेज एग्जामिनेशन के पैटर्न पर स्कूलिंग के साथ-साथ तैयारी करवाई जा रही है। प्रिंस एजुहब में एनडीए, टीईएस, सीडीएस एवं अन्य एसएसबी की तैयारी के लिए ब्रिगेडियर एवं कर्नल रैंक के 11 एसएसबी एक्सपर्ट ऑफिसर्स सेवाएं दे रहे हैं।

Hindi News / Sikar / सीकर की बेटी ने किया कमाल… भारतीय सेना में बनेगी ऑफिसर, डोना सिंह टेनिस की रह चुकीं नेशनल प्लेयर

ट्रेंडिंग वीडियो