पुलिस इंटेलीजेंस व आईबी के अधिकारी भी एक बार तो सकते में आ गए, उन्हें भी इस घटना का आभास तक नहीं हो सका था। ऐसे में पुलिस अधिकारियों ने भी इस घटना को लेकर पुलिस के जवानों व चौकी प्रभारी को लताड़ लगाई। अभिभाषक संघ के अध्यक्ष भगीरथ जाखड़ ने कहा ने कहा कि पिछले 63 दिनों से वे लगातार सीकर संभाग और नीमकाथाना जिले की बहाली की मांग कर रहे हैं। मुख्यमंत्री उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दे रहे हैं। मुख्यमंत्री ने बातचीत के लिए समय देने का वादा किया था, लेकिन अभी तक कोई चर्चा नहीं हुई है। यह सरकार शेखावाटी की जनता और वकीलों की आवाज को अनसुना कर रही है, इसके गंभीर परिणाम भुगतने पड़ेंगे। इसके बाद अभिभाषक संघ ने मुख्यमंत्री के नाम कलक्टर को ज्ञापन दिया। इस दौरान संघ के महासचिव पुरुषोत्तम शर्मा, चिरंजीलाल भूरिया, कांग्रेस नेता व सेवादल के पूर्व जिलाध्यक्ष राजेंद्र झूरिया, संजय जाट, बाबूलाल ढाकार, एसएफआई के प्रदेशाध्यक्ष सत्यजीत, रामचंद्र सहित अन्य अधिवक्ता मौजूद रहे।