scriptअतिक्रमण हटाने गई वन विभाग की टीम को अतिक्रमियों व बस्ती के लोगों ने घेरकर पीटा, पथराव किया | Patrika News
सीकर

अतिक्रमण हटाने गई वन विभाग की टीम को अतिक्रमियों व बस्ती के लोगों ने घेरकर पीटा, पथराव किया

– बस डिपो के वन विभाग की टीम अपनी जमीन पर अतिक्रमण हटाने गई तो अतिक्रमियों ने रास्ता रोक किया पथराव

– बदमाशों ने वन विभाग के जवानों पर लाठियों से हमला किया और पथराव किया
– पांच थानों की टीम व आरएसी के जवान पहुंचे, फिर भी वन विभाग ने की हल्की कार्रवाई, एक भी पक्का अतिक्रमण नहीं हटाया

सीकरJul 04, 2025 / 10:55 pm

Yadvendra Singh Rathore

सीकर.

अतिक्रमण हटाने गए वन विभाग के रैंजर और दस्ते के साथ अतिक्रमियों व उनके सहयोगियों ने लाठियों से हमला बोल दिया और पत्थरबारजी शुरू कर दी। अतिक्रमणकारियों व भू-माफियाओं ने अपने सहयोगियों व कच्ची बस्ती के लोगों के सहयोग से वन विभाग की कार को तोड़ दिया। हमले में कई वनकर्मियों के चोटें आई है। वन विभाग की टीम ने भागकर जान बचाई। अतिक्रमियों ने वन विभाग के दस्ते का रास्ता रोक दिया और दस्ता आने से पहले ही रोड पर बांस लगा दिए और टाइल्स लगा दी। पुलिस को सूचना देने पर सीओ सिटी प्रशांत किरण सहित पांच थानों की पुलिस, आरएसी सहित भारी पुलिस जाब्ता मौके पर पहुंचा। इसके बाद वन विभाग की टीम ने दूसरे के मकान से जेसीबी निकाली और वन विभाग की जमीन की सीमा तक गहरी नाली बना दी। हालांकि वन विभाग की टीमों ने अतिक्रमण की जद में आए रहे मकान व एक नव निर्मित भवन पर कोई कार्रवाई नहीं की।

अतिक्रमियों ने पथराव लाठियां कर लाठियां चलाई-

सीओ सिटी आईपीएस प्रशांत किरण ने बताया कि शाम करीब 4 बजे बस डिपो के पीछे बंजारा बस्ती के पास वन विभाग के अधिकारी व टीमें दल-बल व जेसीबी लेकर वन विभाग की जमीन से अतिक्रमण हटाने पहुंची थी। जमीन को लेकर अतिक्रमियों व कुछ बंजारा बस्ती के लोगों ने वन विभाग की टीम से कहासुनी की व झगड़े पर उतारु हो गए। वन विभाग के अधिकारियों ने उन्हें समझाने का प्रयास किया लेकिन अतिक्रमियों व बस्ती के लोगों ने पथराव शुरू कर दिया और लाठियां भांजी। पुलिस को सूचना मिलने पर तुरंत पांच थानों की पुलिस, कोबरा टीमें, पुलिस लाइन से अतिरिक्त जाब्ता पहुंचा। सीओ सिटी प्रशांत किरण ने बताया कि अतिक्रमण करने व पथराव करने वाले कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है। मामले की जांच कर रहे हैं।

कई पत्थर फैंकने वालों को लिया हिरासत में-

अतिक्रमणकारियों व बस्ती के लोगों व कुछ महिलाओं ने पत्थर फैंके, जिसके बाद अफरा-तफरी का माहौल हो गया। वन विभाग के कार्मिकों ने भागकर जान बचाई। सूचना मिलने पर भारी पुलिस बल के मौके पर पहुंचा। पुलिस अधिकारियों ने भारी पुलिस जाब्ते के साथ बस्ती में रेड डाल कर पथराव करने वाले करीब 10 युवकों को हिरासत में लिया है। वहीं दो महिलाओं को भी पुलिस लेकर गई थी। पुलिस ने दो ट्रैक्टर व एक जेसीबी जब्त की है।

वन विभाग की कार फोड़ी-

वन विभाग के रैंजर अमित देवंदा ने बताया कि पथराव होने पर हमने तुरंत पुलिस को सूचना दी। भारी पुलिस बल के मौके पर पहुंचने पर भीड़ ने पुलिस पर भी पत्थरबाजी की कोशिश की लेकिन पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित कर लिया। उन्होंने बताया कि कई जवानों के लाठियों व पथराव से चोटें लगी है। वन विभाग की एक बोलेरो कार का आगे का शीशा टूट गया और बोलेरा के बोनट के नीचे का हिस्सा भी क्षतिग्रस्त हो गया।

एक भी पक्के निर्माण पर कार्रवाई नहीं की-

वन विभाग के अधिकारियों व दस्ते ने पांच थानों की पुलिस व आरएसी के जवान पहुंचने के बाद भी हल्की कार्रवाई की। सिर्फ वन विभाग की सीमा में जेसीबी से गहरी खाई खोदी और दो लोहे के पोल हटाए। जबकि मौके पर वन विभाग की जमीन पर एक दो मंजिला भवन का निर्माण कार्य चल रहा था। टीम एक भी पक्के निर्माण पर कार्रवाई नहीं की है।

Hindi News / Sikar / अतिक्रमण हटाने गई वन विभाग की टीम को अतिक्रमियों व बस्ती के लोगों ने घेरकर पीटा, पथराव किया

ट्रेंडिंग वीडियो