परिवहन विभाग की ओर से दो अधिकारियों व एक सहायक प्रशासनिक अधिकारी को निलंबित करने के बाद वाहनों के पुराने नंबरों के बैकलॉग और आवंटन के फर्जीवाड़े की बात प्रदेशभर में चल रही है। प्रदेश के 14 प्रादेशिक परिवहन कार्यालयों में से कई में वाहनों के पुराने नंबरों के बैकलॉग की जांच की गई थी। रजिस्टर खंगाले गए थे लेकिन झुंझुनूं व खेतड़ी डीटीओ कार्यालयों में यह गड़बड़ी पाई गई। वहीं परिवहन विभाग के आला अधिकारियों की ओर से झुंझुनूं डीटीओ मक्खनलाल जांगिड़ के मिलीभगत के मामले को लेकर भी डीओपी फाइल भेजने की बात कही जा रही है।
विभाग ने बनाए प्रभारी –
परिवहन विभाग, जयपुर ने मुख्यालय के अधिकारियों को अलग-अलग आरटीओ रीजन के पर्यवेक्षण के लिए प्रभारी नियुक्त किया गया है। धर्मपाल आसीवाल को सीकर का प्रभारी बनाया गया है। वहीं सौरभ पालीवाल को को चित्तौड़गढ़, रविंद्र जोशी को पाली, राजेश शर्मा को भरतपुर का प्रभारी बनाया गया है।