एमपी में नायब तहसीलदार को डिमोट कर बनाया पटवारी, महकमे में हड़कंप
राहत की बात ये है कि बसों में सवार कंपनी के कर्मचारी बाल- बाल बच गए हैं। आगजनी की घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल निर्मित हो गया। इसकी सूचना पुलिस व प्रशासन के आला अधिकारियों के पास पहुंची तो तत्काल अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे। मौके पर एसपी व जिला पंचायत सीइओ सहित एएसपी और एसडीएम के अलावा भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है। मौके की स्थिति तनावपूर्ण हो गई है। भीड़ को काबू में करने पुलिस के पसीने छूट रहे हैं।