scriptAmit Shah Rajasthan Tour: लगातार दूसरे दिन फिर राजस्थान आ रहे केंद्रीय मंत्री अमित शाह, जानिए क्यों? | Union Home Minister Amit Shah on Sirohi tour of Rajasthan today | Patrika News
सिरोही

Amit Shah Rajasthan Tour: लगातार दूसरे दिन फिर राजस्थान आ रहे केंद्रीय मंत्री अमित शाह, जानिए क्यों?

Amit Shah: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज ​फिर राजस्थान दौरे पर आ रहे हैं। जानें कहां कौनसे कार्यक्रम में शिरकत करेंगे।

सिरोहीApr 17, 2025 / 08:27 am

Anil Prajapat

Amit-Shah-CM-Bhajanlal-
Amit Shah Abu Road Tour: सिरोही। केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह आज ​फिर राजस्थान दौरे पर आ रहे हैं। वे दोपहर बाद सिरोही के माउंट आबू आएंगे। गृह मंत्री ब्रह्माकुमारीज के डॉयमंड हाॅल में सुरक्षा सेवा प्रभाग के आंतरिक जागृति से आत्म सशक्तिकरण विषय पर आयोजित राष्ट्रीय सम्मेलन का शुभारंभ करेंगे। साथ ही संस्थान की इस वर्ष की वार्षिक थीम-विश्व एकता एवं विश्वास के लिए ध्यान की राष्ट्रीय लाँचिंग करेंगे।
अमित शाह गृह मंत्री रहते हुए पहली बार आबूरोड आ रहे हैं। आबूरोड स्थित ब्रह्माकुमारीज़ संस्थान के मुख्यालय शांतिवन में केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह के आगमन को लेकर सभी तैयारियां पूरी हो गई है। शांतिवन में गृह मंत्री शाह पूर्व मुख्य प्रशासिका राजयोगिनी दादी रतनमोहिनी को श्रद्धांजलि अर्पित कर नई मुख्य प्रशासिका का स्वागत-सम्मान करेंगे। इसके बाद आत्म सशक्तिकरण विषय पर आयोजित राष्ट्रीय सम्मेलन का शुभारंभ करेंगे।
यह भी पढ़ें

PKC-ERCP व यमुना जल परियोजना को पूरा करने का समय तय, एक्शन मोड में सीएम भजनलाल

कल उदयपुर आए अमित शाह, मुख्यमंत्री ने की अगवानी

बता दें कि मध्यप्रदेश के नीमच में आयोजित सीआरपीएफ के कार्यक्रम में भाग लेने के लिए केंद्रीय गृह मंत्री शाह बुधवार रात बीएसएफ के विमान से महाराणा प्रताप एयरपोर्ट डबोक पहुंचे। गृहमंत्री के आगमन पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, जनजाति क्षेत्रीय विकास मंत्री बाबूलाल खराड़ी, राज्यसभा सदस्य चुन्नीलाल गरासिया, चित्तौडगढ़ सांसद सीपी जोशी, उदयपुर सांसद डॉ. मन्नालाल रावत, राजसमंद सांसद महिमा कुमारी, उदयपुर ग्रामीण विधायक फूल सिंह मीणा, वल्लभनगर विधायक उदयलाल डांगी, नाथद्वारा विधायक विश्वराज सिंह, सलूम्बर विधायक शांता देवी मीणा ने उनका स्वागत किया।
इसके बाद शाह ने सड़क मार्ग से नीमच के लिए प्रस्थान किया। वहां सीआरपीएफ के कार्यक्रम में भाग लेकर शाह गुरुवार को माउंट आबू सिरोही आएंगे। गुरुवार शाम 5.10 बजे फिर से डबोक एयरपोर्ट पहुंचकर दिल्ली जाएंगे।

Hindi News / Sirohi / Amit Shah Rajasthan Tour: लगातार दूसरे दिन फिर राजस्थान आ रहे केंद्रीय मंत्री अमित शाह, जानिए क्यों?

ट्रेंडिंग वीडियो