स्वामी आनंद स्वरूप ने क्या कहा ?
स्वामी आनंद स्वरुप ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म ‘X’ पर लिखा कि उत्तरप्रदेश में फिर एक ब्राह्मण की निर्मम हत्या सीतापुर में पत्रकार राघवेन्द्र बाजपेयी की निर्मम हत्या , आख़िर हत्या और इनकाउंटर केवल ब्राह्मणों का ही क्यों हो रहा है ?
प्रशासन से परिजनों की झड़प
परिजनों ने इससे पहले जिला प्रशासन पर मांगें न मानने का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। उन्होंने शव को सड़क पर रखकर प्रदर्शन करने की चेतावनी भी दी। हालांकि, एडीएम और जनप्रतिनिधियों के समझाने पर वे शांत हुए और मांगपत्र सौंपा। परिजनों ने की मांग
पत्रकार राघवेंद्र बाजपेयी के परिजनों ने जिलाधिकारी को संबोधित चार सूत्रीय मांग पत्र एडीएम को सौंपा। इसमें हत्याकांड में शामिल आरोपियों की गिरफ्तारी व सख्त कार्रवाई, मृतक आश्रितों को एक करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता, पत्नी को उसकी योग्यता के अनुसार नौकरी और बच्चों की शिक्षा की समुचित व्यवस्था की मांग की गई है।