डिवाइडर पार कर अनियंत्रित ट्रेलर ने कार को रौंदा
दुर्घटना की खबर मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचकर राहगीरों की मदद से तीनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चोपन भिजवाया। पुलिस सूत्रों के मुताबिक छत्तीसगढ़ से एक कार में सवार होकर सात लोग प्रयागराज महाकुंभ घूमने जा रहे थे। रविवार की शाम जैसे ही वे हाथीनाला थाना क्षेत्र के रानीताली के पास वाराणसी-शक्तिनगर राजमार्ग पर पहुंचे, इसी दौरान चोपन की तरफ से रेणुकूट की तरफ जा रहा एक ट्रेलर अनियंत्रित होकर डिवाइडर पार करते हुए कार से टकरा गया।
कार में सवार चार की मौत, ट्रेलर ड्राइवर और एक राहगीर की भी हुई मौत
टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। इस हादसे में कार में सवार चार लोगों की मौके पर मौत हो गई तथा तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं ट्रेलर चालक की भी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। इस हादसे में एक राहगीर भी चपेट में आ गया जिससे उसकी भी मौत हो गई। हादसे के बाद घंटों अफरा तफरी मची रही। तीनों घायलों को तत्काल एंबुलेस से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चोपन भिजवाया। वहीं घटना में मृत सभी लोगो के शवों को दुद्धी भिजवाया गया।