scriptसोनभद्र में दर्दनाक हादसा…सेप्टिक टैंक में गिरे दो बच्चे | Tragic accident in Sonbhadra…septic tank slab broke, two children | Patrika News
सोनभद्र

सोनभद्र में दर्दनाक हादसा…सेप्टिक टैंक में गिरे दो बच्चे

सोनभद्र में दर्दनाक हादसा हो गया, मंगलवार की शाम दो बच्चे खेलते खेलते सेप्टिक टैंक पर चले गए इसी बीच टैंक की पटिया टूटी और दोनों बच्चे अंदर गिर गए। बच्चों के गिरते ही परिजनों की चीख पुकार मच गई।

सोनभद्रDec 18, 2024 / 12:06 am

anoop shukla

मंगलवार की शाम विंढमगंज थाना क्षेत्र के केवाल गांव में सेप्टिक टैंक में डूबने से दो बच्चों की मौत हो गई। दोनों घर के पास बने सेप्टिक टैंक के ऊपर रखी पटिया पर खेल रहे थे। अचानक पटिया टूटी और बच्चे टैंक में गिर गए।
यह भी पढ़ें

मिर्जापुर में SDM सदर के पेशकार और मुंशी रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार, कलेक्ट्रेट में हड़कंप

सैप्टिक टैंक की टूटी पटिया, टैंक में गिरे दो बच्चे

जानकारी के मुताबिक केवाल गांव निवासी राधेश्याम का बेटा शौर्य और पड़ोसी भगवान दास का बेटा अंकित मंगलवार की शाम घर के पास खेल रहे थे। दोनों खेलते हुए सेप्टिक टैंक पर चढ़ गए। टैंक के ऊपर उछलने लगे। इसी दौरान अचानक टैंक के ऊपर रखी पटिया टूट गई। पटिया के साथ ही बच्चे भी टैंक में गिर गए।

बच्चों के सेप्टिक टैंक में गिरने की सूचना पर हड़कंप

बच्चों के सेप्टिक टैंक में गिरने की सूचना मिलते ही चीख-पुकार मच गई। परिजन और आसपास के लोग दौड़कर घटनास्थल पर पहुंचे। दोनों को बाहर निकाला गया। प्रारंभिक उपचार के लिए दुद्धी सीएचसी ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।अस्पताल पहुंचे परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से इन्कार कर दिया और दोनों के शव लेकर घर चले गए।

Hindi News / Sonbhadra / सोनभद्र में दर्दनाक हादसा…सेप्टिक टैंक में गिरे दो बच्चे

ट्रेंडिंग वीडियो