scriptRSS पर विवादास्पद पोस्ट… महिला टीचर सस्पेंड, पहलगाम हमले पर लिखी “मुसलमान वफादार”, और संघी…. | Patrika News
सोनभद्र

RSS पर विवादास्पद पोस्ट… महिला टीचर सस्पेंड, पहलगाम हमले पर लिखी “मुसलमान वफादार”, और संघी….

सोनभद्र में सरकारी शिक्षिका की ओर से पहलगाम जैसे संवेदनशील मुद्दे पर विवादास्पद टिप्पणी करने को लेकर लोगों में भी आक्रोश देखा गया, जिसके बाद प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उन्हें निलंबित कर दिया।

सोनभद्रMay 04, 2025 / 10:33 pm

anoop shukla

सोनभद्र जिले की निवासी एक महिला शिक्षक को पहलगाम हमले पर विवादास्पद पोस्ट डालना भारी पड़ गया है, मामला संज्ञान में आते ही BSA सोनभद्र ने उसे तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है। बता दें कि शिक्षिका अपने फेसबुक पोस्ट पर लिखी थी कि मुसलमान वफदार और हमेशा संघी गद्दार रहे हैं।
यह भी पढ़ें

भाजपा नेता विनीत शारदा का विवादित बयान, विपक्ष को बताया “औरंगजेब और बाबर की नाजायज औलाद

महिला शिक्षिका जेबा अफरोज की संघ पर विवादास्पद टिप्पणी

बेसिक शिक्षा अधिकारी मुकुल आनंद पाण्डेय ने बताया कि चोपन ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय मालोघाट में तैनात शिक्षिका जेबा अफरोज द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर लगातार विवादास्पद पोस्ट डालने की शिकायत मिल रही थी। इसको संज्ञान में लेते हुए उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। इस पूरे प्रकरण की जांच के लिए खंड शिक्षा अधिकारी म्योरपुर को नामांकित कर 15 दिनों के भीतर रिपोर्ट देने को कहा गया है। जेबा ने हाल ही में हुई कई घटनाओं पर विवादास्पद पोस्ट लिखा था। एक पोस्ट में तो उन्होंने राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ पर भी ओछी टिप्पणी की है।

Hindi News / Sonbhadra / RSS पर विवादास्पद पोस्ट… महिला टीचर सस्पेंड, पहलगाम हमले पर लिखी “मुसलमान वफादार”, और संघी….

ट्रेंडिंग वीडियो