scriptरीजनल इंडस्ट्रियल कॉन्क्लेव : उद्योग स्थापित होने से संभाग के 20 हजार लोगों को मिलेगा रोजगार | Patrika News
खास खबर

रीजनल इंडस्ट्रियल कॉन्क्लेव : उद्योग स्थापित होने से संभाग के 20 हजार लोगों को मिलेगा रोजगार

पर्यटन, कोयला के साथ अन्य क्षेत्रो में औद्योगिक गतिविधियों की अपार संभावनाएं

शाहडोलJan 07, 2025 / 12:07 pm

Ramashankar mishra

शहडोल. संभागीय मुख्यालय के शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज यूआईटी में आगामी 16 जनवरी को रीजनल इंडस्ट्रियल कॉन्क्लेव का आयोजन होगा। इसके लिए आवश्यक तैयारियां की जा रही हैं। इस कॉन्क्लेव से क्षेत्र में निवेश के द्वार खुलेंगे और औद्योगिक गतिविधियों के संचालन से संभाग में 20 हजार से अधिक लोगों को रोजगार के अवसर मिलेंगे।

कार्यक्रम स्थल पर तीन अलग-अलग पंडाल बनाए जाएंगे। इनमें एग्जीबीशन के लिए अलग व्यवस्था होगा, इसके लिए 180 लोगों ने पंजीयन कराया है, साथ यहां 53 प्रकार के विशेष उत्पादों की प्रदर्शनी लगाई जाएगी। इसके अलावा कार्यक्रम में आने वाले डेलीगेट्स के लिए पंडाल बनाया गया है। साथ ही लेक्चर हाल व सीएम के उद्यमियों से एक-एक कर चर्चा के लिए अलग से व्यवस्था होगी। यह जानकारी कलेक्टर डॉ केदार सिंह ने सोमवार को पत्रकारों से चर्चा के दौरान दी। इस अवसर पर एमपीआईडीसी के अधिकारी, एसडीएम जैतपुर अमृता गर्ग, सहायक जनसम्पर्क अधिकारी अरूणेंद्र सिंह, सीए सुशील सिंघल सहित अन्य लोग उपस्थित रहे। कलेक्टर डॉ केदार सिंह ने बताया कि 4 जनवरी 2025 तक की स्थिति में रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव के लिए 4471 उद्यमियों ने पंजीयन कराया है।

संभाग के शहडोल जिले में 2076.578 हेक्टयर, अनूपपुर जिले में 2061.823 हेक्टेयर एवं उमरिया में जिले में 2959.315 हेक्टेयर शासकीय भूमि का चिन्हाकन किया गया है। जिले में वनोपज, कोयला, बाक्साइड, ग्रेनाइट की उपलब्धता है, इस क्षेत्र में और अधिक विकास होगा। उद्योग स्थापित होने से संभाग के 20 हजार से अधिक लोगों को रोजगार मिलने की संभावना है। इससे स्थानीय लोगों को रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे और पलायन रूकेगा। उन्होने बताया इस कॉन्क्ेलव में 30 हजार करोड़ से ज्यादा निवेश की संभावना है, इसके लिए हर स्तर पर प्रयास किए जा रहे हैं। अब तक जो उद्यमी यहां अपने उद्योग स्थापित करना चाहते हैं उनके लिए भूमि चिन्हित करने के साथ ही उनसे लगातार संपर्क किया जा रहा है। इसके अलावा अन्य क्षेत्रों में भी संभावनाओं को देखते हुए उद्यमियों से चर्चा चल रही है। यहां बड़े उद्योगों के साथ ही अन्य छोटे-छोटे उद्योगों में निवेश को लेकर अपार संभावनाएं हैं और इस दिशा में हम लगातार प्रयास भी कर रहे हैं।

Hindi News / Special / रीजनल इंडस्ट्रियल कॉन्क्लेव : उद्योग स्थापित होने से संभाग के 20 हजार लोगों को मिलेगा रोजगार

ट्रेंडिंग वीडियो