एक करोड़ से ज्यादा की बचत एसके अस्पताल में हर माह औसतन दस लाख रुपए का बिजली का बिल आता है। अस्पताल में सोलर प्लांट लगने के बाद बिजली बिल में करीब पचास प्रतिशत की कमी आ जाएगी। सौर ऊर्जा संयंत्र लगने के बाद बची हुई राशि का उपयोग मरीजों की चिकित्सा सेवाएं बढ़ाने के लिए उपयोग किया जा सकेगा। इसी तरह जनाना अस्पताल में महीने में करीब आठ लाख रुपए की बिजली की खपत होती है।
मरीजों को होगा फायदा… सौर ऊर्जा संयंत्र लगाने से अस्पताल को हर समय बिजली की निर्बाध आपूर्ति मिल सकेगी। कल्याण अस्पताल के पुराने भवन की छत और जनाना अस्पताल का सर्वे किया गया है। प्लांट लगने के बाद अस्पताल के बिजली बिल में भी कटौती आएगी। इससे सभी को फायदा होगा।
डॉ. केके अग्रवाल, अधीक्षक कल्याण अस्पताल