सात साल बाद खेल रही थीं मेजर फाइनल
29 साल की मेडिसन कीज अपने करियर का दूसरा मेजर फाइनल खेल रही थीं, जबकि सात साल के लंबे अंतराल के बाद वे पहली बार फाइनल में पहुंची थीं। वे अपना पहला ग्रैंड स्लेम खिताब जीतने वाली चौथी सबसे उम्रदराज महिला खिलाड़ी बन गई हैं। पति ब्योर्न ही हैं कोच
कीज के पति ब्योर्न फ्रैटेन्जेलो ही उनके कोच हैं। जीत के बाद कीज सीधा उनके पास पहुंची और रोते हुए उन्हें गले लगा लिया। कीज ने कहा, मैं बहुत लंबे समय से इस पल का इंतजार कर रही थी। मुझे विश्वास सही नहीं था कि मैं कभी ग्रैंड स्लेम फाइनल खेल पाऊंगी और खिताब जीतूंगी।
टॉप-2 खिलाड़ियों को हराने वाली दूसरी खिलाड़ी
कीज 2009 के बाद किसी ग्रैंड स्लेम में विश्व की नंबर एक और नंबर दो खिलाड़ी को हराने वाली पहली महिला खिलाड़ी बन गई हैं। उन्होंने सेमीफाइनल में स्विटेक और फाइनल में सबालेंका को हराया। इससे पहले 2009 में स्वेतलाना कुज्नेत्सोवा ने फ्रेंच ओपन में शीर्ष दो खिलाडि़यों को मात दी थी। वहीं ऑस्ट्रेलियन ओपन में 2005 में सेरेना विलियम्स ने ऐसा किया था। इस ग्रैंड स्लेम में कीज ने छठी और 10वीं वरीय खिलाड़ी को भी बाहर किया।