scriptDC vs LSG Head To Head: दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स में होगी कांटे की टक्कर, जानें किसका पलड़ा रहा है भारी | IPL 2025, DC vs LSG Head to Head: Can Delhi Capitals level the head-to-head record vs Lucknow Super Giants? | Patrika News
खेल

DC vs LSG Head To Head: दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स में होगी कांटे की टक्कर, जानें किसका पलड़ा रहा है भारी

DC vs LSG: दिल्ली कैपिटल्स टीम की कमान इस बार जहां अक्षर पटेल के हाथों में होगी, जबकि लखनऊ सुपर जायंट्स का नेतृत्व ऋषभ पंत करते हुए दिखाई देंगे।

भारतMar 23, 2025 / 07:34 pm

satyabrat tripathi

DC vs LSG Head To Head: आईपीएल के 18वें सीजन का चौथा मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच सोमवार (24 मार्च) को खेला जाएगा। दोनों टीमें नए कप्तान के नेतृत्व में विशाखापट्टनम के डॉ वाईएस राजशेखर रेड्डी एसीए वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में खेलने के लिए उतरेंगी। दिल्ली कैपिटल्स टीम की कमान इस बार जहां अक्षर पटेल के हाथों में होगी, जबकि लखनऊ सुपर जायंट्स का नेतृत्व ऋषभ पंत करते हुए दिखाई देंगे। ऋषभ पंत आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी हैं, जिन्हें पिछले वर्ष मेगा ऑक्शन में दिल्ली कैपिटल्स ने 27 करोड़ रुपए में टीम संग जोड़ा था।
यह भी पढ़ें

DC vs LSG Probable Playing XI: दिल्ली कैपिटल्स के सामने होगी ऋषभ पंत की टीम, जानें दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11

विशाखापट्टनम में लखनऊ सुपर जायंट्स पहली बार मुकाबले में उतरेगी। हालाकि दोनों टीमों के बीच आईपीएल में कुल 5 बार भिड़ंत हुई। इन मुकाबलों में लखनऊ सुपर जायंट्स का पलड़ा दिल्ली कैपिटल्स पर भारी रहा है। इन मुकाबलों में लखनऊ सुपर जायंट्स ने 3 मैच में जीत हासिल की है जबकि उसे दो मैच में दिल्ली कैपिटल्स से शिकस्त का सामना करना पड़ा है।
हालाकि पिछले सीजन के प्रदर्शन पर गौर करें तो दोनों टीमों के बीच कुल दो बार भिड़ंत हुई थी। इन मुकाबलों में दिल्ली कैपिटल्स के हाथों लखनऊ सुपर जायंट्स को दोनों बार शिकस्त झेलनी पड़ी थी। आईपीएल 2024 में दिल्ली कैपिटल्स ने 26वें मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स को 6 विकेट से हराया था और इसके बाद इसी सीजन के 64वें मैच में 19 रन से मात दी थी।

दोनों स्क्वाड-

दिल्ली कैपिटल्स- अक्षर पटेल (कप्तान), केएल राहुल (विकेटकीपर), जेक फ्रेजर-मैकगर्क, करुण नायर, फाफ डु प्लेसिस, डोनोवन फरेरा, अभिषेक पोरेल (विकेट-कीपर), ट्रिस्टन स्टब्स (विकेटकीपर), समीर रिजवी, आशुतोष शर्मा, दर्शन नालकंडे, विप्रज निगम, अजय मंडल, मनवंत कुमार, त्रिपुराना विजय, माधव तिवारी, मिशेल स्टार्क, टी नटराजन, मोहित शर्मा, मुकेश कुमार, दुष्मंथा चमीरा, कुलदीप यादव।
यह भी पढ़ें

SRH vs RR: ट्रेविस हेड ने फिर मचाया तहलका और रचा इतिहास, अभिषेक शर्मा के लिए की ये भविष्यवाणी

लखनऊ सुपर जायंट्स- ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), डेविड मिलर, एडेन मार्करम, आर्यन जुयाल, हिम्मत सिंह, मैथ्यू ब्रीट्ज़के, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), मिशेल मार्श, अब्दुल समद, शाहबाज अहमद, युवराज चौधरी, राजवर्धन हंगरगेकर, अर्शिन कुलकर्णी, आयुष बदोनी, आवेश खान, आकाश दीप, एम सिद्धार्थ, दिग्वेश सिंह, आकाश सिंह, शमर जोसेफ, प्रिंस यादव, मयंक यादव, शार्दुल ठाकुर, रवि बिश्नोई।

Hindi News / Sports / DC vs LSG Head To Head: दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स में होगी कांटे की टक्कर, जानें किसका पलड़ा रहा है भारी

ट्रेंडिंग वीडियो