scriptPKL 2024: पल्टन की घर में पहली जीत, बेंगलुरू बुल्स को 38 अंक से हराकर प्लेआफ की उम्मीदों को जिंदा रखा | Patrika News
खेल

PKL 2024: पल्टन की घर में पहली जीत, बेंगलुरू बुल्स को 38 अंक से हराकर प्लेआफ की उम्मीदों को जिंदा रखा

पल्टन 19 मैचों में आठवीं जीत के साथ अंक तालिका में एक स्थान की छलांग के साथ सातवें पायदान पर पहुंच गए हैं। पल्टन और जयपुर के बराबर अंक हैं लेकिन स्कोर डिफरेंस में पल्टन बेहतर हैं। पल्टन की जीत में आकाश, आर्यवर्धन और मोहित ने 8-8 अंक लिए जबकि गौरव और अमन ने हाई-5 लगाया।

नई दिल्लीDec 14, 2024 / 03:28 pm

Siddharth Rai

Bengaluru Bulls vs Puneri Paltan, Pro kabaddi league 2024: अपने घर में पहली और बेहद प्रभावशाली जीत के साथ पुनेरी पल्टन ने प्रो कबड्डी लीग के 11वें सीजन के प्लेआफ में जाने की उम्मीदों को जिंदा रखा है। पल्टन ने बालेवाड़ी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के बैडमिंटन हॉल में शुक्रवार को खेले गए सीजन के 110वें मैच में बेंगलुरू बुल्स को 56-18 के अंतर से हराया।
पल्टन 19 मैचों में आठवीं जीत के साथ अंक तालिका में एक स्थान की छलांग के साथ सातवें पायदान पर पहुंच गए हैं। पल्टन और जयपुर के बराबर अंक हैं लेकिन स्कोर डिफरेंस में पल्टन बेहतर हैं। पल्टन की जीत में आकाश, आर्यवर्धन और मोहित ने 8-8 अंक लिए जबकि गौरव और अमन ने हाई-5 लगाया। बुल्स को 19 मैचों में 16वीं हार मिली। इस अहम मैच में पल्टन ने अच्छी शुरुआत करते हुए 4-1 की लीड बनाकर बुल्स के लिए सुपर टैकल आन कर दिया। फिर मोहित ने नितिन का शिकार कर बुल्स को आलआउट की ओर धकेल दिया। अगली रेड पर हालांकि प्रतीक ने मोहित को सुपर टैकल कर स्कोर 4-5 कर दिया। आकाश ने बुल्स को फिर आलआउट की ओर धकेला।
परदीप को लपक पल्टन ने आलआउट लेकर 10-6 की लीड ले ली। आलइन के बाद भी पल्टन ने दो अंक लेकर फासला दोगुना कर लिया। 10 मिनट के बाद पल्टन 12-6 से आगे थे। ब्रेक के बाद तीन मिनट के खेल में पल्टन ने एक के मुकाबले पांच अंक लेकर स्कोर 17-7 कर दिया और फिर दूसरा आलआउट लेकर 20-7 की लीड ले ली। पल्टन यही नहीं रुके और अपने खाते में 6 अंक जोड़ते हुए 26-7 के स्कोर के साथ पाला बदला। बुल्स एक बार फिर आलआउट की कगार पर थे। हाफटाइम के बाद पल्टन ने तीसरा आलआउट लेते हुए 30-8 की लीड ले ली। आलइन के बाद बुल्स ने थोक में बदलाव किए लेकिन कोई फायदा होता नहीं दिखा। इसी बीच गौरव ने हाई-5 पूरा किया।
अब तक के खेल में पल्टन ने रेड में पांच के मुकाबले 14 और डिफेंस में तीन के मुकाबले 11 अंक लेकर वर्चस्व कायम किया। इस बीच मोहित की रेड पर दोनो टीमों को 2-2 अंक मिले। स्कोर 36-11 हो गया था। इस बीच पल्टन ने बुल्स को एक बार फिर सुपर टैकल सिचुएशन में ला दिया। साथ ही अमन ने हाई-5 पूरा किया। फिर मोहित ने दो अंक के साथ चौथा आलआउट लेकर पल्टन को 43-12 से आगे कर दिया। अब तक पल्टन ने 16 के मुकाबले सिर्फ 1 फेल्ड टैकल किया।
इसी बीच परदीप ने सुपर रेड के साथ थोड़ी उत्सुकता जगाई लेकिन इससे बेखबर पल्टन ने जल्द ही 50 अंक के आंकड़े को छू लिया। स्कोर 50-16 था। पल्टन ने इसके बाद भी बुल्स पर दया नहीं दिखाई। अंतिम मिनट में आर्यवर्धन ने पांच अंक की रेड के साथ बुल्स के डिफेंस को नेस्तनाबूत कर दिया। और इस तरह पल्टन ने घर में पहली और अब तक की सबसे बड़ी जीत के साथ अपने फैंस को खुश होने का मौका दिया। बुल्स के लिए परदीप के सुपर रेड के अलावा कोई बड़ा मौका नहीं आया।

Hindi News / Sports / PKL 2024: पल्टन की घर में पहली जीत, बेंगलुरू बुल्स को 38 अंक से हराकर प्लेआफ की उम्मीदों को जिंदा रखा

ट्रेंडिंग वीडियो